कई राज्यों ने कोविड-19 लॉकडाउन में छूट देना आरंभ किया

औटवा। देश में अभी भी जहां कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसके लंबे खींचने के कारण अब राज्य सरकारों में इसे छूट के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया हैं, इसके लिए कई प्रकार के व्यवसायों को सोशल डिशटेन्सींग और संबंधित दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पुन: खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे कैनेडा की गिरती अर्थव्यवस्था को कुछ हद तक सहारा मिल सके। ज्ञात हो कि क्यूबेक में भी संक्रमितों की संख्या देश की कुल संख्या से आधी हैं, परंतु यहां भी कुछ निर्देशों के पश्चात बाजार व अन्य संबंधित क्षेत्रों में कुछ छूट देने का प्रावधान जारी किया हैं। इसके अलावा आगामी 11 मई से मॉन्ट्रीयल ने अपने सभी रिटेल स्टोरों को खोलने की घोषणा कर दी हैं, जिससे लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुसार वाली वस्तुओं के साथ-साथ अन्य सभी खाद्य वस्तुओं का पूरा स्टॉक प्राप्त हो सकें और कई अन्य वस्तुओं का भी वे उचित प्रकार से आपूर्ति कर सकें। गौरतलब है कि इस बार ओंटेरियो में सरकार ने अधिक छूट देने से साफ मना कर दिया हैं और फोर्ड सरकार ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया हैं कि राज्य में बीमारी के कारण अधिक छूट नहीं दी जा सकती, राज्य में केवल मौसमी व्यवसायों को पुन: खोलने की अनुमति दी गई हैं जिसमें गार्डन सेंटरों के साथ साथ कर्बीसाईड पिक-अपस, लॉन केयर और लैंडस्केपिंग कंपनियों और ऑटोमेटिक कार वाश आदि सेवाएं शामिल होंगी। इसके साथ साथ शासकेटचवान और अल्बर्टा में भी गैर-महत्वपूर्ण मेडिकल सेवाएं जैसे दंत चिकित्सा और फिजीयोथैरेपी आदि को भी खोलने की अनुमति दी जा रही हैं। ब्रिटीश कोलम्बिया के प्रीमियर ने भी जल्द ही नई सूची जारी करने की बात को स्वीकारा हैं जिसमें राज्य में जिन उद्योग-धंधों को छूट हैं उस की व्याख्या की गई हैं। परंतु न्यूफाउन्डलैंड और लैबराडर ने अभी तक किसी भी प्रकार की छूट की घोषणा नहीं की हैं, कैनेडा में जारी सभी राज्यों द्वारा आगामी 11 मई से दी जाने वाली छूटों में सोशल डिशटेन्सींग और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आंकड़ों के अनुसार अभी तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 59,474 तक पहुंच गई हैं, जिसमें से 3,682 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 24,921 कुल मरीज ठीक होकर अपने घर वापिस भी चले गए हैं।
You might also like

Comments are closed.