क्यूबेक ने की रिओपन की घोषणा
मॉन्ट्रीयल। क्यूबेक ने भी देश के अन्य राज्यों को देखते हुए अपने क्षेत्रों को भी रिओपन करने की घोषणा कर दी हैं, परंतु वहीं दूसरी ओर बाहरी मॉन्ट्रीयल स्थित कानेसटेक की मोहाव्क समुदाय चाहता है कि उनका क्षेत्र बंद रखा जाएं। इस बारे में ओका के मेयर पासकल क्यूवीलयन ने बुधवार को सरकार को दिए अपने संदेश में कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार ओका प्रांतीय पार्क के कुछ हिस्सों को खोला जा रहा हैं, जिसे फिलहाल के लिए बंद रखा जाएं और वे नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार की पुलिस बंदिश उनके प्रांत के लोगों को सहनी पड़े, इसलिए उन्होंने प्रीमियर फ्रान्सकोईस लेगाउल्ट को इसमें हस्ताक्षेप की प्रार्थना करते हुए कहा कि वे इसे जल्द ही कार्यन्वित करें। प्रदेश के वरिष्ठ नेता सर्ज सीमन ने भी कहा कि यदि इस समय कोई भी लापरवाही बरती गई तो भयानक परिणाम सामने आ सकते हैं, इसलिए हम यह नहीं चाहते कि हमारी ओर से कोई कौताही बरती जाएं, पिछले दिनों टोरंटो मेयर द्वारा भी फैरी सेवाओं को बंद रखने के प्रस्ताव को पारित किया गया और सोशल डिशटेन्सींग का उचित पालन नहीं होने की आशंका से इसे खोलने से मना कर दिया गया, उसी प्रकार इस पार्क को भी खोला गया तो लोगों को व्यवस्थित करना कठिन हो जाएंगा। उप प्रधानमंत्री और लोक सुरक्षा मंत्री जिनेवीएवी गुएलबाउल्ट ने पत्रकारों को बताया कि इस बारे में सदस्यों और कैबीनेट से भी चर्चा की गई जिसके पश्चात लोक स्वास्थ्य अधिकारियों के रजामंदी के पश्चात यह फैसला लिया गया है। सभी ने सर्वसम्मति से बुधवार को जारी किए गए आदेशों को नकारने की बात स्वीकार की है। आंकड़ों की माने तो अभी भी क्यूबेक के प्रांतीय क्षेत्रों में स्थिति काबू में हैं परंतु कोई भी अधिकारी जोखिम नहीं लेना चाहता, ज्ञात हो कि यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाला एक 72 वर्षीय कैदी हैं। फिर भी क्षेत्रीय प्रांतों का मानना है कि इसके सबसे अधिक केस शहरी ईलाकों में मिले जिसे ग्रामीण ईलाकों में फैलने से बचाने के लिए यह बंदिश आगे तक करनी आवश्यक हैं।
Comments are closed.