व्यवसायिक मकानमालिक नए प्रोग्राम के अंतर्गत करें किरायेदारों की मदद : ट्रुडो
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने सोमवार को बड़े निकायों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की, जिसमें उन्होंने इन उद्योग-धंधों को सुचारु रुप से चलाने के लिए सस्ते ऋणों की घोषणा की और इसका भुगतान भी अगले तीन माह के पश्चात करने की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि किराए पर चलने वाली फैक्टरियां और व्यवसायों को भी राहत देने के लिए अप्रैल, मई और जून के किरायों में 75 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान रखा गया हैं, जिसके लिए मकानमालिकों की मदद केंद्र सरकार अपने पैकेज के अंतर्गत करेगी। ट्रुडो ने माना कि संकट काल में अभी समय लाभ कमाने का नहीं अपितु सहयोग का हैं, इस समय देश के उद्योग-धंधों को बचाना अति आवश्यक हैं। जिसके लिए सभी समुदायों को आगे आकर टीम वर्क की भांति कार्य करना होगा। पिछले माह से महामारी काल में केंद्र सरकार ने कई राहत पैकेजों की घोषणा की जिसमें लघु व्यवसायों और छात्रों को राहत के पश्चात अब देश के बड़े उद्योगों को बचाने की कवायद आरंभ कर दी गई हैं, इसमें सबसे अधिक समस्या किराये पर चल रहे ेऐसे उद्योग और फैक्टरियां हैं, इसके अलावा उनमें काम कर रहे हजारों कर्मचारियों का वेतन भी बड़ी समस्या हैं, जिसके लिए सरकार ने सस्ते लोन की सुविधा आरंभ की हैं जिसका भुगतान भी सुविधा अनुसार लिया जाएगा। इसके अलावा व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार ने कई प्रकार की अन्य लोन सुविधाएं भी आरंभ की हैं जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। वित्तमंत्री मॉरन्यू ने बताया कि इस लोन सुविधा में प्रत्येक कंपनी कम से कम 60 मिलीयन डॉलर तक का लोन ले सकती हैं और इसके अधिकतम की सीमा नहीं हैं, परंतु इसके लिए कंपनी को अपने पिछले सालों के ऑडिट का ब्यौरा जमा करवाना होगा, उसी के आधार पर केंद्र सरकार उन्हें लोन सुविधा प्रदान करेंगी।
Comments are closed.