टोरंटो की लाईब्रेरियां जल्द ही उचित योजनाओं के साथ रिओपन होगी : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने मीडिया को बताया कि जल्द ही साहित्य पढ़ने वालों की समस्याओं का हल होगा अब कोई भी रीडर लाईबे्ररियां बंद होने की परेशानी नहीं झेलेगा। निगम की योजनाएं तैयार हो चुकी हैं और लाईब्रेरियों को रिओपन करने के लिए कार्यों पर क्रियान्वयण आरंभ कर दिया गया हैं, जिससे किसी भी पाठक को बिना किसी असुविधा के उचित स्वास्थय दिशा-निर्देशों का भी पालन करवाया जा सके और उसकी इच्छा को भी पूरा किया जा सके। टोरी ने बताया कि हमने राज्य की सभी प्रमुख लाईब्ररियों को 12 घंटे का नोटिस जारी करते हुए कहा कि अपने कर्बसाईड प्रबंधों की जानकारी हमें शीघ्र दें और ऐसी योजनाओं की प्रस्तुति करें जिससे हमें विश्वास हो जाएं कि किसी भी लाईब्रेरी में यह संक्रमण नहीं फैल सकेगा और कोविड-19 संकट से प्रत्येक नागरिक सदैव सुरक्षित रहेगा। इन जानकारियों के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार की जाएंगी और लाईब्रेरियों को रिओपन की व्यवस्था की जाएंगी। उन्होंने माना कि प्रत्येक दिवस राज्य का नागरिक कठिनाई से बिता रहा हैं, उन्हें बस यहीं लग रहा है कि जल्द से जल्द सभी बंद संस्थाएं खुल जाएं और वह पहले की भांति अपनी दिनचर्या में इन सभी कार्यों को शामिल कर सके, परंतु अभी फिलहाल ये करना संभव नहीं हैं इसके लिए पूर्ण व्यवस्था करनी होगी, तभी रिओपन का फैसला सही साबित होगा और इसका वास्तविक लाभ भी जनता को मिल सकेगा। उन्होंने पाठकों की समस्या बताते हुए कहा कि अभी भी उनके पास लगभग 40,000 पुस्तक र्प्रेेमियों की प्रार्थना है कि जल्द से जल्द लाईब्ररियां खोली जाएं जिससे वे अपनी मानसिक उत्तेजना को शांत कर सके और नए साहित्य को पढ़कर उससे अपने ज्ञान में भी वृद्धि कर सके।
Comments are closed.