आडवाणी की मोदी को नसीहत, कहा बचें निजी आलोचना से

M_Id_391838_Narendra_Modiनई दिल्ली- पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को परोक्ष रूप से नसीहत देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निजी आलोचनाओं से बचना चाहिये।
आडवाणी ने यहां अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन कोई निजी आलोचना नहीं होनी चाहिये।
पूर्व उप प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सुबह ही गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण के बाद उनकी और उनकी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने प्रधानमंत्री को विकास और सुप्रशासन पर खुली बहस की चुनौती भी दी।

You might also like

Comments are closed.