लापरवाही : ट्रिनिटी बैल वूड्स पार्क में जुटी भीड़ 

– पार्क में आएं कुछ लापरवाह लोगों की काटी गई फाईन टिकटस
– पार्क के आसपास रहने वालों स्थानीय लोगों ने दर्ज करवाई गंदगी फैलाने की शिकायत, जिस पर सिटी ने की कार्यवाही
टोरंटो। टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सोन्डरस ने मीडिया को बताया कि रिओपनींग योजना में शनिवार को ट्रिनीटी बैलवूडस पार्क के खुलने पर अपार भीड़ जुटने से सभी अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए, इस पर आएं हुए अधिकतर लोगों ने न तो सोशल डिशटेन्सींग का पालन किया और न ही साफ-सफाई की ओर अधिक ध्यान दिया। सोन्डरस ने आगे कहा कि पार्क के निकटवर्ती ईलाकों में रहने वाले कई निवासियों ने इस पार्क में आएं आगंतुकों द्वारा गंदगी फैलाने की भी शिकायत दर्ज करवाई। निवासियों के अनुसार कई लोगों ने खुले में शौच किया और पार्क में गंदगी फैलाई, इस कृत्य के पश्चात उन लोगों ने अपराधियों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज करवाई जिसके पश्चात उनके ऊपर फाईन टिकट काटी गई। स्थानीय शिकायत कर्त्ता ने यहां तक कहा कि आएं हुए पर्यटकों ने उनके परिसर में शौच किया और जब उन्होंने विरोध किया, तो उसके साथ हाथा-पाई भी की।
वहीं मेयर जॉन टोरी ने भी घटना के पश्चात अपने संदेश में इस घटना के पश्चात गहरी निराशा व्यक्त की और कहा कि सिटी के अन्य क्षेत्रों में जहां लोग कोविड-19 के प्रति बताएं गए दिशा-निर्देशों का इतना अच्छे से पालन कर रहे हंै तो वे ही इस पार्क में कैसे लापरवाह हो सकते हैं? मामले की छानबीन भी चल रही हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएंगी, इसके अतिरिक्त जिन अपराधियों की पहचान की जा चुकी हैं उनके टिकट काट दिए गए हैं और अगली कार्यवाही के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मेयर टोरी ने यह भी बताया कि संभावित इस पार्क में 2000 लोग एकत्र हुए थे जबकि सरकारी निर्देश के अनुसार केवल पांच लोग ही एकत्र हो सकते हैं, जिन्हें भी सोशल डिशटेन्सींग का उचित पालन करना अनिवार्य होगा। मेयर ने लोगों की इस लापरवाही पर भारी खेद व्यक्त किया और बताया कि पार्क के सभी प्रबंधकों से बातचीत चल रही हैं और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही दी जाएंगी जिन्होंने अधिक भीड़ आने के दशा में तुरंत ही कोई कदम क्यों नहीं उठाया, इतनी अधिक भीड़ जमा ही नहीं होने देनी चाहिए थी, जिसके कारण अगले कुछ दिनों में महामारी के राज्य में विकराल रुप धारण करने की शंका हैं।
पार्क में जुटी भीड़ पर फोर्ड ने भी जताई ‘निराशाÓ :
प्रीमियर डाग फोर्ड ने इस घटना के पश्चात राज्य के लोगों के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के निवासियों से बहुत अधिक आशा थी कि वे इस संकट के समय में धैर्य का परिचय देंगे और जिस प्रकार से अन्य स्थानों पर सभी नियमों का उचित पालन करवाया जा रहा हैं, वैसा ही उदाहरण लोगों ने शनिवार को खुले पार्क में क्यों नहीं दिखाया? हमें अपने धीरज पर कुछ और दिन संयम रखना होगा तभी इस कोरोना को हम हरा सकेंगे, नहीं तो यह भयंकर रुप धारण करने में देर नहीं लगाएगा। पिछले दो माह में हमने जिस प्रकार से संयम दिखाया उसका नतीजा यह हैं कि हमें मौतों के आंकड़ों में बहुत अधिक सफलता प्राप्त की और संक्रमण में भी हम दुनिया के कई देशों में सबसे अच्छी स्थिति में हैं। परंतु यदि हम इसी प्रकार की लापरवाही बरतेंगे तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।
You might also like

Comments are closed.