स्नोबर्डस दुर्घटना : मृतका की याद में आयोजित की गई शोभायात्रा
हैलीफैक्स। पिछले दिनों एक नेक काम को करने के मध्य एक भयंकर दुर्घटना घटी और हैलीफैक्स की बेटी ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित एक स्नोबर्डस करतब कार्यक्रम के दौरान एक महिला पायलट का प्लेन हवा में करतब दिखाता हुआ अचानक दुर्घटना ग्रस्त हुआ और उसमें बैठी पायलट चालिका बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसे अस्पताल ले जाते समय बीच में ही मृत घोषित कर दिया गया। वैसे मामले की जांच भी आरंभ कर दी गई हैं। परंतु इस हैलीफैक्स निवासी की याद में पूरा प्रदेश आज दु:खी हैं और उसकी याद में एक प्रोसेशन का आयोजन किया गया। मृतक पायलट के परिजनों, मित्रों ने काले कपड़े पहनकर अपना दु:ख व्यक्त किया तो कार्य क्षेत्र के साथियों ने स्नोबर्डस की पोशाक लाल-सफेद रंगों को धारण कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की, ज्ञात हो कि इस 32 वर्षीया महिला पायलट का यूं अचानक चले जाना किसी को भी गवांरा नहीं साबित हुआ। इस अवांछित घटना पर जहां हैलीफैक्स में मातम हैं, वहीं पूरा देश में सोशल मीडिया के माध्यम से इस महिला पायलट के लिए बहुत दु:ख व्यक्त कर रहा हैं, परिजनों द्वारा कोविड-19 काल में भी इस प्रकार का आयोजन करना साहसिक कदम रहा, जिन्होंन पूरे दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी बच्ची को याद किया और उसकी आत्मा को सच्ची शांति प्राप्त हो ऐसी दुआ भी की। गौरतलब है कि घटना के पश्चात किसी को भी उस दिन उत्पन्न स्थिति पर विश्वास नहीं हो पा रहा, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच हेतु एक कमेटी का भी गठन किया जो मामले की जांच कर रही हैं।
देश इससे गंभीर रुप से प्रभावित हो जाएंगा।
कैप्टन कैशी के साथ कार्य करने वाले उनके मित्र टिम दुरकीन ने बताया कि उनकी मित्र एक जुझारु सैन्य अधिकारी थी, जिसकी सभी कर्मचारी हमेशा प्रशंसा करते थे, ज्ञात हो कि गत दिनों देश में हुए भीषण गोलिकांड के कारण देश के 22 निर्दोष ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की असमय मृत्यु हो गई थी, इस मृत्यु पर स्नोबर्डस ने एक संयुक्त उड़ान का आयोजन किया था, जिससे मरने वालों की आत्मा को संतुष्टि मिल सके। स्नोबर्डस के हवाई विचरण से काफी कैनेडियनस को दु:ख से उबरने में बहुत अधिक सहायता मिली हैं, जिसके लिए वे वायु करतब दिखाते मिलें। इस करतब में मृतक जीन कैसी ने भी अपनी अतुलनीय भूमिका निभाई थी, जिसके पश्चात अब इस विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। दुनकिन ने बताया कि इस घटना के पश्चात कैसी की बेटी का क्या होगा? उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कैनेडियन सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि देश ने जल्द ही अपनी दूसरी बेटी को भी खो दिया, ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ग्रीस तट में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भी अन्य मृतकों के साथ साथ एक महिला अधिकारी की मौत की भी पुष्टि की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं ने इस घटना को बर्बर बताया। अन्य सैन्य अधिकारी का कहना है कि देश इन रिक्तताओं को पूरा नहीं कर सकती, इसके लिए कई वर्षों तक प्रयास करना होगा।
Comments are closed.