2 लोन्ग-टर्म केयर होम्स का संचालन फोर्ड सरकार ने संबंधित अस्पतालों को दिया
ओंटेरियो। राज्य सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के दो प्रमुख लोन्ग-टर्म केयर होमस का संचालन संबंधित अस्पतालों को सौंप दिया, जिसका मुख्य कारण इन केयर होमस में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ना बताया जा रहा हैं। 12 मई को नियुक्त किए इस अस्पताल के प्रबंधक द्वारा इन फैक्लटिज में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव पर नजर रखी जाएंगी। इसमें यदि कोई भी मामला मिलता हैं तो उसका उपचार आपात स्थिति में किया जाएगा। सरकारी आदेश के पश्चात यह पहली बार देखा गया कि राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी लिबरल्स भी सरकार के इस निर्णय में उनके साथ खड़ी हैं। यह सपुर्दुगी अगले 90 दिनों के लिए मान्य होगी, जब लोन्ग-टर्म केयर होमस का संचालन अस्पताल करेगें। ज्ञात हो कि रिवर ग्लेन हेवन नर्सिंग होम जो ओंटेरियो के सुटॉन में स्थापित हैं का संचालन साउथलेक रिजनल हैल्थ सेंटर द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि 119 बिस्तर वाले एटीके केयर ग्रुप लिमिटेड में अब तक 54 कन्फर्म पॉजिटीव केस मिल चुके हैं जिसमें 29 स्टाफ सदस्य अलग हैं। इसके अलावा 20 नागरिको की मृत्यु भी सुनिश्चित कर दी गई हैं। लोन्ग-टर्म केयर मंत्री डॉ. मैरीली फुलेरटन का कहना है कि हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा हैं इसके लिए जो कदम पहले उठाने होंगे वे उठाएं जाएंगे, इसमें किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएंगी। सभी प्रकार की परिस्थितियों को लेकर योजनाएं बनाई जा चुकी हैं और जल्द ही इन कार्य नीति आरंभ कर दी जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक संक्रमितों को बचाया जा सके और लोगों को राहत पहुंचाते हुए उन्हें एक स्वस्थ्य जीवन में लाया जा सके।
Comments are closed.