ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप सुविधाओं के साथ दोबारा खुली टोरंटो पब्लिक लाईब्रेरी
टोरंटो। सोमवार से टोरंटो पब्लिक लाईब्रेरियों को खोल दिया गया, परंतु कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु टीपीएल ने नए प्रबंधों के साथ अपनी रिओपनींग की हैं, लाईब्रेरी प्रबंधकों के अनुसार आगामी 1 जून से सभी लाईब्रेरियों में ड्रॉप बॉक्स सुविधा मुहैया करवाई जाएंगी, जहां पाठक अपनी पुस्तकों को ड्रॉप कर सकते हैं और अपनी नई पुस्तकों की मांग भी लिखकर रख सकते हैं, वहीं से अधिकारी पुस्तकों को पिक-अप करके नई मांगी गई पुस्तकों को संबंधित व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाईंगी। इससे संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
मेयर जॉन टोरी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में हम और अधिक सेवाओं की रिओपनींग कर सकते हैं, परंतु इससे पूर्व संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों की भी समीक्षा की जाएंगी और लोगों की सुरक्षा के लिए उचित उपाय अपनाने वाली संस्थाओं को ही इस बात की इजाजत मिलेगी। पाठकों की भारी मांग पर ही पिछले सप्ताह सरकार ने पब्लिक लाईब्रेरियों को रिओपन करने की घोषणा की थी। ज्ञात हो कि संक्रमण के खतरे के कारण लाईब्रेरी की सभी शाखाएं बंद कर दी गई थी। टीपीएल के उपभोक्ताओं ने प्रसन्नता जताते हुए बताया कि नए निर्देशों के साथ पुस्तकों का भंडार दोबारा खुल गया इसकी उन्हें बहुत अधिक खुशी हैं। टीपीएल वैबसाईट और उनके आईटमों की पीक-अप सुविधाएं दोबारा आरंभ हो जाने से उन्हें बहुत अधिक संतोष मिला हैं। वहीं लाईब्रेरियन विकेरी बॉवलेस ने बताया कि इस समाचार से कई निवासियों को राहत मिली होगी जो पिछले दो माह से कोई भी पुस्तक नहीं प्राप्त कर पा रहें, इसके बावजूद टीपीएल ने यह भी बताया कि जो लाईब्रेरी की नई सेवाओं का उल्लंघन करेगा उस पाठक पर फाईन लगाने का भी प्रावधान रखा गया हैं।
Comments are closed.