ब्रोडबैंड की स्पीड पर कार्य करें केंद्र सरकार : स्टीफन लीस
ओंटेरियो। ओंटेरियो के शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने अपने एक साक्षात्कार में माना कि इस समय ब्रोडबैंड इंटरनेट सेवा बहुत ही धीमी गति से कार्य कर रहा हैं, जिसका प्रभाव बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई पर हो रहा हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने स्वयं केंद्र सरकार को इस बारे में पत्र लिखकर सूचना दी हैं और इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की अपील भी की हैं। लीस ने अपने पत्र में यह भी कहा कि इंटरनेट सेवा की स्पीड कम होने के कारण घरों से काम करने वाले कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, जिससे उन्हें कई घंटों में काम करना पड़ता हैं और कार्य बोझ बढ़ने के कारण उनकी मानसिक स्थिति भी उम्दा नहीं चल पा रही। लीस ने राज्य सरकार की आगामी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में इंटरनेट तीव्रता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में 315 मिलीयन डॉलर के निवेश की घोषणा की हैं, जिससे इस प्रकार की समस्या उत्पन्न ही नहीं हो। परंतु सबसे पहला कदम केंद्र सरकार को उठाना होगा, जिससे इसके प्रारंभिक स्तरों को भी सुधारा जा सके और देश के प्रत्येक राज्य में एक समान ब्रोडबैंड सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके, लोग केवल शहरों में ही ग्रामीण ईलाकों में भी इंटरनेट सेवा का उचित प्रयोग कर सके और उसकी स्पीड दर भी समान बनी रहें। पत्र में केंद्र सरकार को यह भी याद दिलवाया गया कि सरकार अपने वादों को कार्यन्वित करें और अर्फोडेबल, हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को ओंटेरियो के लिए मुहैया करवाएं, राज्य सरकार ने अगले कुछ वर्षों में केंद्र के साथ मिलकर 1 बिलीयन डॉलर के निवेश की योजना को तैयार किया हैं, जिसके अंतर्गत वे उन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेगी जिससे वर्तमान समस्याओं को सुलझाया जा सके।
Comments are closed.