ओंटेरियो में खुले थियेटर, बैटींग केज और बैककंट्री कैंपींग भी
ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार ने रिओपन के अगले चरण में थियेटर, बैटींग केज और बैककंट्री कैंपींग को भी खोलने की घोषणा कर दी हैं, परंतु इसके लिए कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का उचित पालन करना होगा। रविवार को इस आदेश को लागू कर दिया गया हैं, सरकार का यह मानना है कि यदि कुछ मनोरंजक गतिविधियां नहीं आरंभ की गई तो इस संकट काल में मानसिक पीड़ा से ग्रसित लोग बीमार पड़ जाएंगे और किसी अन्य समस्या से ग्रसित भी हो सकते हैं, इसलिए इस संकट काल में भी अपने मन को स्थिर करने के लिए इस प्रकार के मनोरंजन स्थलों को रिओपन करने की घोषणा की गई, परंतु इसके लिए प्रतिबंधों के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और तभी लोग अपने पसंदीदा कार्यों को अंजाम दे सकेंगे। पार्कों आदि में कैंपस आदि का आयोजन सतर्कता के साथ किया जाएगा, जिससे लोगों को अधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ सके। अभी फिलहाल पार्कों में सारी रात का कैंप नहीं आयोजित कर सकते हैं, इसके लिए स्थितियां सामान्य होने तक का इंतजार करना होगा। अभी केवल कुछ घंटों तक आप परिवार के कुछ सदस्यों के साथ कैंप आदि का आयोजन पार्कों में कर सकेंगे और इसी प्रकार थियेटरों और बैटींग केज आदि को भी खोल दिया गया हैं परंतु यहां भी सोशल डिशटेन्सींग का पालन करना अनिवार्य होगा। अभी फिलहाल नई व्यवस्था तक सरकार ने 14 जून तक विजीटर सेंटरों, पार्क स्टोरों, प्लेग्राउन्डों और बीचस को बंद रखने की घोषणा की हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार अन्य कई क्षेत्रों को भी इस घोषणा के अंतर्गत जल्द ही खोलने पर विचार किया जा रहा हैं।
Comments are closed.