अमेरिका को भारत से अपनी साझेदारी पर है गर्व : जॉन कैरी

india_kerry001_16x9वॉशिंगटन -67वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतवासियों को बधाई देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ अपनी बेजोड़ साझेदारी पर गर्व है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भारत को भेजी अपनी शुभकामनाओं में कैरी ने कहा कि आज अमेरिका, भारत के साथ अपनी बेजोड़ साझेदारी पर गर्व करता है। यह एक ऐसी दोस्ती है जो हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारे लोगों की उद्यमशीलता और दोनों देशों की जनता के बीच समृद्ध संबंधों के आधार पर बनी है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं एशिया और पूरी दुनिया में शांति, लोकतंत्र तथा समृद्धि की आधारशिला रखने के लिए हमारे संवेदनशील प्रयासों को जारी रहते देखना चाहता हूं।
कैरी ने कहा कि हमारी सरकारों ने चौथी अमेरिका-भारत सामरिक वार्षिक वार्ता का दौर पूरा किया है जिससे दोनों पक्षों को क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा, विज्ञान और तकनीक, पर्यावरण परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर हमारी साक्षेदारी को निर्मित करने का मौका मिला है।

You might also like

Comments are closed.