कैनेडा की सिटीज को जल्द ही मिलेगी वित्तीय मदद : ट्रुडो
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने महामारी काल में राज्यों की नगरपालिकाओं के लिए 2.2 बिलीयन डॉलर की फंडींग जारी करने का वादा किया
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही कैनेडा की सिटीज को अनुमानित निर्माण योजनाओं के लिए 2.2 बिलीयन डॉलर मुहैया करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि गैस-टैक्स से प्राप्त फंडस को को जल्द ही नगरपालिकाओं के लिए जारी किया जाएगा, जिससे वे आगामी भुगतानों को नियमित रुप से कर सके और उनके निर्माण कार्यों में कोई व्यवधान न हो। यह फंडींग सबसे पहले इस वर्ष ग्रीष्म में प्राप्त होगी और उसके पश्चात वर्ष के अंत में इसकी दूसरी किश्त प्राप्त होगी, ये सभी फंडीग को देश के सभी सिटीज को बराबर दिया जाएगा, जिससे योजनाओं को पूरा करने में कोई परेशानी न आएं और स्टाफ आदि के वेतन में भी कोई दिक्कत न झेलनी पड़े। प्रधानमंत्री ने यह भी माना कि सरकारों द्वारा कोविड-19 आपात काल को नियमित रुप से बढ़ाने के लिए राज्यों व सिटीज को पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पा रही हैं, फिलहाल रिओपनींग भी प्रारंभ कर दी गई हैं, परंतु इसमें भी प्रतिबंधों के कारण अभी देशवासियों को राजस्वों में भारी छूट दी गई हैं।
प्रधानमंत्री का मानना है कि केवल अगले वित्तीय वर्ष तक ही सेवाओं को कार्यन्वित करने के लिए नगरपालिकाओं को 1.5 बिलीयन डॉलर मुहैया करवा दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस वर्ष कैनेडियन आम बजट में देश की नगरपालिकाओं के लिए 10 बिलीयन डॉलर से 15 बिलीयन डॉलर तक की फंडींग सुनिश्चित की गई हैं, जिसे अगले छ: महीने में दिया जाएगा। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण स्थितियों में तेजी से परिवर्तन आया और आपातकाल और प्रतिबंधों के कारण इस लक्ष्य की प्राप्ति असंभव प्रतीत हो रही हैं, जिसके लिए सरकार ने अब स्वयं इस वित्तीय घाटे को पूरा करने का वचन देते हुए यह बात स्वीकारी कि जल्द ही गैस टैक्स से प्राप्त फंडींग को सिटीज को दिया जाएं, जिससे नगर में रुके पड़े या वित्तीय संकट का सामना कर रहे निर्माण कार्यों को एक नई पहचान मिल सके। ट्रुडो ने यह भी कहा कि वैसे अगले छ: महीने में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और सिटीज को पूर्ववत अपने टैक्सस प्राप्त होने लगेंगे, मगर फिर भी अभी की स्थितियों को देखते हुए इस प्रकार का वित्तीय सहयोग आवश्यक हैं जिसेे पूरा करना केंद्र सरकार का दायित्व हैं।
Comments are closed.