सेवानिवृत सैनिक अभी भी सरकारी सहायता के इंतजार में

औटवा। कैनेडियन सेवानिवृत सैनिक इस महामारी काल में गहरे संकट से गुजर रहे हैं, जानकारों की माने तो उन्होंने इस कोरोना काल में सरकार को वित्तीय मदद के लिए दो बार अपील भी कर दी हैं, परंतु अभी तक इस बारे में कोई भी सरकारी घोषणा नहीं की गई हैं, जिससे अब ये संगठन गुस्सा हो रहे हैं। संगठन के अनुसार सरकार ने वादा किया था कि यदि कोई भी सेवानिवृत सैनिक विक्लांग की श्रेणी में योग्य पाया जाता है तो उसे अगले 16 सप्ताह के अंदर वित्तीय सहायता मिल जाएंगी, परंतु कई सैनिकों को इस श्रेणी के पार करने के पश्चात भी अभी तक कोई सहायता नहीं मिल सकी हैं, इसलिए वेटरनस में इस बात को लेकर बहुत अधिक उदासीनता हैं। वेटरनस अफेयरस कैनेडा के अनुसार भी अप्रैल को समाप्त हुए 34.5 सप्ताह पश्चात भी कोई प्रबंध नहीं हो सका हैं, इसका उन्हें खेद हैं। संगठनों ने कहा कि केंद्र सरकार इस बारे में जल्द ही कोई घोषणाएं करें नहीं तो सेवानिवृत सैनिक घोर प्रदर्शन को अंजाम दे सकते हैं, जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।

You might also like

Comments are closed.