वैश्विक सहयोग योजना में कैनेडा की भूमिका चैम्पियन वाली : ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने मीडिया को बताया कि इस समय कोविड-19 का प्रकोप पूरी दुनिया में छाया हुआ हैं, दुनिया के कई विकसित देश इस समय स्वयं को अहसाय महसूस कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस बीमारी पर नियंत्रण की आशा से एक-दूसरे के सहयोग के लिए प्रयासरत हो रहे हैं। इसी संकट काल में वैश्विक सहयोग योजना तैयार की जा रही हैं जिसमें दुनिया के सबसे गरीब देशों को वित्तीय सहयोग द्वारा इस महामारी काल में लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही हैं, इसी वैश्विक सहयोग योजना में कैनेडा की भूमिका एक चैम्पियन के समान रखने में ट्रुडो अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कोविड-19 के कारण दुनिया के कई गरीब देश और अधिक भूखमरी और बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं और जल्द ही उन्हें सहयोग नहीं दिया गया तो इन देशों में होने वाली भूखमरी को कोई नहीं रोक सकता। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ट्रुडो ने संरा सचिव अंटोनिया गुटरेस और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रू होलनैस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सींग बैठक में इस बात पर गहन चर्चा की, इस बैठक में यह भी बताया गया कि दुनिया को इस महामारी के कारण लगभग 8.5 ट्रिलीयन डॉलर का नुकसान हुआ हैं, जिसकी भरपाई अगले दो वर्षों में की जाएंगी। यह भी अनुमान लगाया गया कि पूरी दुनिया में 34.3 लाख लोग और अधिक गरीब हो जाएंगे, जबकि लगभग 130 मिलीयन से अधिक लोग दस साल पीछे चले गए, इसके अलावा यह भी माना गया कि दुनिया का कोई भी ऐसा देश नहीं जिसे इस महामारी में वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़ा हो। इस अवसर पर कैनेडा की स्थिति दुनिया के अन्य देशों से कुछ अधिक सुदृढ़ मानी जा रही हैं, जहां संक्रमितों का आंकड़ा बहुत कम हैं वहीं समय पर अपने उद्योग-धंधे खोल लेने के कारण इस समय देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हैं, यहां मूल रुप से गरीबों के लिए कई वित्तीय योजनाओं को पारित किया गया और मुख्य रुप से भूखमरी आदि की स्थिति पैदान होने से भी रोका गया, जिसके कारण इस समय देश की हालत अपने पड़ोसी देशों से ही काफी मजबूत बताई जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.