उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संपर्क तोड़े
सोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ सभी प्रकार की संपर्क लाइनों को बंद करने की घोषणा की है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर उसके भगोड़े समूहों की मदद करने का आरोप लगाते हुए सैन्य संचार तथा सभी प्रकार की संपर्क हॉटलाइनों को बंद करने की घोषणा की है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के साथ सभी प्रकार की संपर्क लाइनों को बंद करने की घोषणा की। उत्तर कोरिया का आरोप है कि उसके देश के भगोड़ों को रोकने में दक्षिण कोरिया असफल रहा है। उत्तर कोरिया से भाग कर गए लोगों का समूह प्योंगयांग के शीर्ष नेतृत्व की आलोचना वाले पर्चे गुब्बारों के जरिये उत्तर कोरिया में भेजता है। उत्तर कोरिया ने मंगलवार सुबह दक्षिण कोरिया की किसी भी फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। दक्षिण कोरिया प्रतिदिन अपने पड़ोसी उत्तर कोरिया को संपर्क और सैन्य संचार हॉटलाइनों के जरिये फोन करता है। उत्तर कोरिया की सेना ने मंगलवार सुबह और दोपहर दोनों ही समय इन फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया। दक्षिण कोरिया की सरकार ने उत्तर कोरिया से हॉटलाइनों के जरिये संपर्क को बरकरार रखने का आग्रह किया है।
Comments are closed.