कोविड-19 के कारण उजड़े हुए वूडब्रिज लोन्ग-टर्म केयर होम में कैनेडियन सैनिकों की होगी पुन: तैनाती

टोरंटो। पिछले दिनों राज्य के लोन्ग-टर्म केयर होमस में कोविड-19 के दर्जनों केस मिलने से पूरे देश में इन होमस की छवि बहुत अधिक बिगड़ी, सभी के नजर में इन होमस के कर्मचारी एक विलेन के रुप में सामने आएं, इससे लोगों ने यहां का रुख करना ही बंद कर दिया और केवल एक सप्ताह में ही राज्य के इन नर्सिंग होमों की हालत उजड़े हुए भवनों के समान हो गई हैं। परंतु अब कैनेडियन सेना ने इसके लिए एक अच्छी शुरुआत करते हुए यह निश्चय किया हैं कि वूडब्रिज लोन्ग-टर्म केयर होम पर सैनिकों की तैनाती पुन: की जाएंगी, जिससे लोगों को इसकी सुरक्षा को लेकर एक विश्वास जग सके और वे पुन: यहां की हलचल बढ़ाएं। पिछले दिनों अपने स्टाफ की गलत नीतियों के कारण यहां बहुत अधिक कोरोना – 19 केसों में वृद्धि आई, जिसके पश्चात पांच लोगों को मृत भी घोषित किया गया, परंतु अब जब मामला नियंत्रण में हैं तो सेना का मानना है कि यदि हम ही देश के सार्वजनिक नर्सिंग होमस आदि संस्थाओं की अनदेखी करेंगे तो यह बहुत बुरा होगा और इसे संभालने के लिए सेना ने एक बड़ा फैसला लिया हैं और यहां तैनाती के लिए हर संभव समर्थन का वचन भी दिया हैं, जिससे देश के इन राज्यों में लोन्ग-टर्म केयर होमस के प्रति उदासीनता न भरें और नियमित रुप से देश के इन प्रख्यात होमस को भी अपनी श्रेणी में शामिल करवा सके।
गौरतलब है कि केवल दो सप्ताह पूर्व ही कनाडा में वूडब्रिज होम केयर सेंटर से 18 निवासियों को कोरोना संक्रमित होना आश्चर्य की बात लग रही थी, इन मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया, परंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए सेंटर के स्टाफ कर्मियों का मानना है कि इस विषय पर सरकार स्वयं हस्तक्षेप करें और जल्द ही इस होम केयर सेंटर को भी अपनी सुरक्षा में लें, जिससे मामलों में अधिक वृद्धि न हो सके और राज्य में मौत का आंकड़ा अधिक न हो सके।  होम केयर में कार्य करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हम उन सभी अस्पतालों के हार्दिक आभारी हैं, जिन्होंने अपनी तीव्रता दिखाते हुए  मामले को जल्द ही संभाल लिया और पिछले दिनों वूडब्रिज से आएं सभी 18 संक्रमित अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं, इन संक्रमितों के कारण न जाने कितने सैकड़ों अन्य लोग संक्रमित हुए हैं, ये कोई नहीं जानता?
वहीं साएना सीनियर लीविंग होम के उपाध्यक्ष जोनी डायकीमैन ने कहा कि इस समय इस महामारी पर काबू पाना असंभव हैं, जिसके लिए कठिन प्रबंध करने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल की परिस्थितियों में हम डेली वेजस पर सभी प्रबंध कर रहे हैं, हम स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और अन्य सहकर्मियों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश भी कर रहे हैं, परंतु इसमें हम नाकाम हैं। इसलिए सरकार को जल्द ही इस मामले में पहल करते हुए आगे आना होगा और स्थितियों को संभालने के लिए स्वयं इन होम केयरस का प्रबंधन करना होगा, जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
पिछले सप्ताह अपनी मां को कोरोना के कारण खोने वाले क्रुडो ने कहा कि यदि सरकार समय पर ईटोबीकोक स्थित सीएना को अपने दायरे में ले लेती तो शायद आज उसकी मां जीवित होती, ज्ञात हो कि क्रुडो के अनुसार ईटोबीकोक जनरल अस्पताल ने उसकी मां की मृत्यु का समाचार उसे नहीं दिया और इतनी बड़ी सूचना उनसे छुपाई, जिससे आज पूरा परिवार बेहद दु:ख से गुजर रहा हैं।
सेना का मानना है कि अब समय आ गया है कि जब लोगों के मन से इस दुविधा को निकालकर सुरक्षा की भावना भरनी होगी और इसके लिए सेना ने स्वयं इन होमस के बाहर अपनी तैनाती को सुनिश्चित किया हैं और जल्द ही इसके परिणाम में दिखेगें कि यहां से कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं मिलेगा और यही हमारी जीत होगी।
You might also like

Comments are closed.