अगले 10 दिनों के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन

फोर्ड सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए यह घोषणा कि और आपातकाल के आदेश के आगामी 19 जून तक बढ़ा दिया

टोरंटो। फोर्ड सरकार ने आपात काल को अगले 10 दिनों तक बढ़ाने के आदेश को मंजूरी दे दी हैं, इसके पश्चात अब राज्य में लॉकडाउन आगामी 19 जून तक जारी रहेगा, ज्ञात हो कि ओंटेरियो में इसका समापन 9 जून को हो गया हैं। पिछले सभी आदेशों को जारी रखते हुए अभी भी लोगों को एकत्र होने की इजाजत नही होगी केवल पांच लोग ही किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जुट सकते हैं। बारस और रेस्टोरेंटस में अभी भी बंदी रहेगी। सुनिश्चित समय तक राज्य के सभी चाईल्ड केयर सेंटरों को भी बंद रखने का आदेश मान्य होगा। प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि अभी भी राज्य में स्थिति जोखिम पूर्ण बनी हुई हैं, इसलिए आदेशों को बढ़ाया गया हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा संस्था द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कैनेडा में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 95000 हजार के पार पहुंच गयी है, जबकि इसके कारण यहां अब तक यहां 7700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कैनेडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 95057 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 7773 लोगों ने जान गंवाई है। स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार करोना से कैनेडा का क्यूबेक प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 52624 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद ओंटारियो में 30202 लोग इसकी चपेट में आए हैं। कैनेडा में अब तक 1,868,000 लोगों का कोरोना की जांच हो चुकी है, जिसमें से लगभग पांच प्रतिशत लोग इस महामारी से ग्रसित पाये गये हैं। फोर्ड ने यह भी बताया कि इस चरण के आपातकाल में कोई भी रिओपन की घोषणा नहीं हैं, पुराने दिशा-निर्देश ही इस बार लागू किए गए हैं।
You might also like

Comments are closed.