राज्य के बार, रेस्टॉरेन्स को अधिक सुविधाएं दी जाएंगी : अटॉर्नी जनरल 

टोरंटो। राज्य की नई रिओपनींग के पश्चात अब शहर में बारस, रेस्टॉरेंटस आदि को अधिक सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वे मौजूदा संकट काल में अपने प्रचालन को उचित प्रकार से चला सके। अटॉर्नी जनरल डाग डाउनी ने बताया कि लीकर लाईसेंस एक्ट में संशोधन करते हुए ”कट रेड टेप” पर ध्यान दिया जाएगा। डाउनी ने बताया कि साधारण तौर पर एक वर्ष में इसे चार बार के लिए आवेदित किया जा सकता हैं, परंतु अब इसे 14 दिन के लिए आगे बढ़ाया गया हैं। राज्य ने यह भी बताया कि लाईसेंस अनुमान के अनुसार इसे लागू करने में अन्य कई प्रकार की छूट का प्रबंध भी किया गया हैं, जिससे संकट काल में लोगों को परेशानी न हो और वे इसी परिस्थिति में संभावनाओं को देखते हुए अपने बिजनेस को और आगे चालू कर सके।ज्ञात हो कि ओंटेरियो के सभी बाहरी क्षेत्रों को इस रिओपन में शामिल किया गया हैं, जिसमें से जीटीएचए, नियाग्रा, विंडसर-ईसेक्स और हल्दीमैन्ड नॉरफोक आदि स्थानों में मॉल्स को खोला जाएगा। मॉल्स के अलावा सलूनों को भी इजाजत दे दी गई हैं, जिसमें बारबरस और स्पा को भी उचित दूरी के साथ नियमित रुप से खोला जाएगा, यद्यपि उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों को मानना अनिवार्य होगा, नहीं तो कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि जल्द ही हम दूसरे चरण में प्रवेश करने वाले हैं, इसलिए हमारी सतर्कता ही हमें कोविड-19 महामारी से बचाने में सहयोगी होगी, जिसके लिए सावधानी सबसे अधिक आवश्यक हैं। राज्य में आरंभ होने वाले अगले रिओपन को शुक्रवार से आरंभ किया जा रहा हैं, जिसमें एक साथ 10 लोगों से अधिक लोगों को एक साथ जमा होने की अनुमति नहीं होगी, एकत्र लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। मॉल्स में सभी फूड कोर्टस में केवल टेक आउट की अनुमति होगी, लेकिन पब्लिक पूलस आदि को प्रयोग से पहले डिशइन्फेक्ट करना आवश्यक होगा। इसके अलावा राज्य के कुछ प्रख्यात धार्मिक स्थलों को भी खोलने पर विचार किया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.