फोर्ड ने कॉटेज कंट्री के मेयरों के बयान की आलोचना की
- फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि आप दोनों ओर ध्यान नहीं दे सकते, या तो व्यापार करें अन्यथा स्वयं को सुरक्षित रखें
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने कॉटेज कंट्री के उन दो मेयरों के बयान पर खेद जताया, जिन्होंने फोर्ड द्वारा सलूनों को कड़े निर्देशों के अंतर्गत खोलने की निंदा की थी। मंगलवार को एक प्रदर्शन द्वारा इन मेयरों ने फोर्ड के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे राज्य कोरोना के दूसरे चरण में प्रवेश कर जाएगा और लोगों के मध्य कम्युनिकेशन संक्रमण बढ़ने की संभावना भी अधिक हो जाएंगी।
ज्ञात हो कि फोर्ड ने शुक्रवार से जीटीए के बाहरी ईलाकों में सभी बारस, रेस्टॉरेंटस और सलूनों को खोलने की घोषणा कर दी हैं, फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि हम इस प्रकार से दोनों बातों पर विचार करेंगे तो हमारे बिजनेसस एकदम ठप्प पड़ जाएंगे, इसलिए उचित बचावों के साथ हम अपने व्यापार को खोल सकते हैं। इसमें सभी नेताओं और मेयरों का सहयोग भी आवश्यक हैं, क्योंकि वे ही मिलकर सहयोग के साथ जनता के मध्य उन्हें जागरुक करके इस संक्रमण को कम करने में सहयोग दे सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य के बाहरी क्षेत्रों में स्थापित रेस्टॉरेंटस, हेयर सलून और माल्स को भी खोलने का विचार कर लिया गया हैं, सरकार द्वारा अपने अगले रिओपन में इस वर्ग के स्टोरों को लाभ देने का सुझाव मान्य किया हैं। इसके अलावा 19 जून तक अतिरिक्त सभी बिजनेसों को बंद रखा जाएगा। उनके लिए अभी कोई विचार नहीं किया गया हैं। ओंटेरियो के सभी बाहरी क्षेत्रों को इस रिओपन में शामिल किया गया हैं, जिसमें से जीटीएचए, नियाग्रा, विंडसर-ईसेक्स और हल्दीमैन्ड नॉरफोक आदि स्थानों में मॉल्स को खोला जाएगा। मॉल्स के अलावा सलूनों को भी इजाजत दे दी गई हैं, जिसमें बारबरस और स्पा को भी उचित दूरी के साथ नियमित रुप से खोला जाएगा, यद्यपि उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों को मानना अनिवार्य होगा, नहीं तो कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि जल्द ही हम दूसरे चरण में प्रवेश करने वाले हैं, इसलिए हमारी सतर्कता ही हमें कोविड-19 महामारी से बचाने में सहयोगी होगी, जिसके लिए सावधानी सबसे अधिक आवश्यक हैं। राज्य में आरंभ होने वाले अगले रिओपन को शुक्रवार से आरंभ किया जा रहा हैं, जिसमें एक साथ 10 लोगों से अधिक लोगों को एक साथ जमा होने की अनुमति नहीं होगी, एकत्र लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। मॉल्स में सभी फूड कोर्टस में केवल टेक आउट की अनुमति होगी, लेकिन पब्लिक पूलस आदि को प्रयोग से पहले डिशइन्फेक्ट करना आवश्यक होगा।
Comments are closed.