अश्वेत विरोधी जातिय हिंसा को समाप्त करने के लिए आयोजित प्रदर्शनों से एक बार फिर गूंजा टोरंटो
टोरंटो। अफ्रीकी-अमेरिकी कार्यकर्त्ता जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ, जहां एक ओर अमेरिका में इस विवाद के कारण कई हिंसात्मक कार्यों को अंजाम दिया जा चुका हैं, वहीं टोरंटो में इस घटना के विरोध में सैकड़ो लोग सड़क पर उतर आएं हैं, इसी विरोध प्रदर्शन में हाल ही में 200 से अधिक लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, इन्होंने हाथों में अश्वेत संबंधी संदेशों को लेकर अपना प्रदर्शन आरंभ किया। सायं 6 बजे आरंभ हुए इस प्रदर्शन को ”वी स्टैंड” का नाम दिया गया जिसे यॉन्ग और ब्लर स्ट्रीटस के निकट आरंभ किया गया जिसके पश्चात इसे नाथन फिलीप्स स्कावयर तक ले जाया गया । भागीदारों ने अपने हाथों में ”ब्लैक लाईवस मैटर” और ”माई स्कीन इज नॉट ए क्राईम” आदि के बोर्ड पकड़कर सभी को अपनी बात समझाने का प्रयास किया।
प्रदर्शनकारियों का मानना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि अब देश से जातिय विवाद को पूर्णत: हटाना ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए, जिसकी सफलता ही इस प्रदर्शन का प्रमुख लक्ष्य हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए संस्थागत विचारों में बदलाव आवश्यक हैं, आज सोशल मीडिया में इस घटना के पीछे का सत्य जानने के लिए सभी उत्सुक हैं और जॉर्ज को न्याय दिलवाने के लिए एकजुट प्रदर्शन करना चाहते हैं। ”वी स्टैंड” के अंतर्गत कई लोग कार्य करने में जुटे हैं और जल्द ही उन्हें इसमें सफलता की उम्मीद हैं।
प्रदर्शन में लोग ब्लैकफेस और उसी प्रकार की पोशाकों में पहुंचे : टोरंटो पुलिस
इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सभी को धन्यवाद देते हुए मेयर जॉन टोरी और पुलिस प्रमुख सोन्डरस ने कहा कि इस आपात काल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का यह एक उत्तम उदाहरण हैं, जिसमें अश्वेतों के प्रति एक सच्चा कार्य हैं, जो उन्हें न्याय दिलवाने के लिए श्रेष्ठ साबित होगा। पुलिस ने यह भी माना कि इससे पहले भी कई शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में भी इस प्रकार के नियमों का पालन नहीं देखा गया, जिसके लिए आयोजक व प्रतिभागी सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में जब उनसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आंसू गैस के बारे में पूछा गया तब वे थोड़ी देर के लिए चुप हो गए फिर बोले की इस घटना से कैनेडाई भयभीत हैं। विभिन्न अमेरिकी शहरों में नस्लवाद व पुलिस की क्रूरता के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में से एक औटवा में शुक्रवार को होने वाला प्रदर्शन भी शामिल था। मिनियापॉलिस में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने के बाद इस तरह के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। टोरंटो पुलिस चीफ मार्क सॉन्डर्स ने व अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। इसके बाद इन सब ने अपने सिर से हैट उतारा और पुलिस मुख्यालय के करीब घुटनों पर बैठ गए। मीटिंग के बाद सॉन्डर्स ने कहा, ”हम आपके विरोधों को देख और सुन रहे हैं।” सॉन्डर्स भी अश्वेत हैं।
अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। फ्लॉयड पर नकली बिल के जरिये भुगतान करने का आरोप था जिसके कारण वह हिरासत में था। उसके मौत की एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच नाराजगी थी। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाता दिखता है जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
Comments are closed.