महामारी काल में टोरंटो बढ़ाएंगा बाईक शेयर नेटवर्क
टोरंटो। टोरंटो में जल्द ही 1850 नई बायसीकल्स और 160 नए स्टेशनों का विस्तार होगा, जिससे इसका उपयोग अधिक से अधिक लोग आसानी से कर सके, कोविड-19 महामारी काल में इस समय लोगों को अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचाने के लिए यह रणनीति अपनाई जाएंगी, जिससे लोग कम से कम सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें, क्योंकि उसमें अधिक यात्री लंबे समय तक एक जगह एकजुट रहते हैं। इस नई योजना के लिए सरकार का अनुमानित खर्चा 11.25 मिलीयन डॉलर आएगा जबकि इसमें से नो मिलीयन डॉलर राज्य की पिछली घोषणाओं के दौरान दिया जाएगा। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि नागरिको की सुरक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं और इस महामारी काल में लोगों को सुरक्षा देने के लिए जो उपाय होने होंगे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, इस प्रकार की योजनाओं से महामारी के नियंत्रण में सहयोग मिलेगा। लोगों को सुरक्षा देने के साथ हमारा लक्ष्य उनकी आवश्यकताओं को भी पूरा करना हैं। इसलिए सरकार के साथ सहयोग में हम इन बातों पर विचार कर रहे हैं। और आगामी समय में भी नई योजनाओं को लाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बाईक शेयर टोरंटो द्वारा प्रति व्यक्ति से वार्षिक शुल्क के आधार पर फीस ली जाएगी, इसके अलावा 30 मिनट के समय में सभी स्टेशनों पर बाईक सुविधा मौजूद होगी। ज्ञात हो कि यह सेवा वर्ष 2013 से आरंभ हैं और अगले कुछ वर्षों में इसे 20 से 25 वार्डों में फैलाने का लक्ष्य रखा गया हैं, जिससे पूरे राज्य में लोगों को इस नेटवर्क से जोड़ा जाएं। हम शहर के प्रत्येक कोने को इस योजना से जोड़कर इसका लाभ प्रति व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं, जिससे उनकी परिवहन सेवाओं की आवश्यकता पूरी हो जाएं। लोगों को यह भी बताया गया कि इससे वे अपनी सभी आवश्यकताओं और बिजनेस आदि के कार्यों को भी बाईक नेटवर्क से जोड़कर उसे पूरा कर सकेंगे।
Comments are closed.