375,000 ओंटेरियो फ्रंटलाईन वर्करों को अभी तक नहीं मिली प्रीमियम राशि
राज्य सरकार ने लगभग दो माह पूर्व ही वेतन के साथ प्रीमियम बोनस देने की घोषणा की थी
टोरंटो। ओंटेरियो के हजारों फ्रंटलाईन वर्करों को अभी तक अपने प्रीमियम का इंतजार हैं, ज्ञात हो कि सरकार ने इस महामारी के प्रारंभ में ही राज्य के सभी चिकित्सा संबंधी कर्मचारियों, नर्सों और डॉक्टरों को उनके वेतन में इजाफा करने हेतु यह घोषणा की थी और प्रति व्यक्ति अतिरिक्त चार घंटे के अनुसार वेतन में वृद्धि के प्रीमियम की घोषणा की थी, परंतु घोषणा के दो माह पश्चात भी अभी तक चिकित्सा कर्मियों को इस प्रकार का कोई बोनस नहीं मिल पाया हैं, जिसके कारण अब संबंधित कर्मियों में आक्रोश भर रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट की महिला प्रवक्ता ने बताया कि उनके लाभ क्षेत्र में लगभग 2,000 कर्मचारियों को भी कैनेडा के इस प्रकार के कार्यों में शामिल किया गया हैं, इस सूचना के पश्चात भी उन्होंने माना था कि सरकार की यह घोषणा बहुत अधिक जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हैं, परंतु इस लक्ष्य को हम अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने उस समय यह भी कहा था कि जल्द ही सभी कर्मियों को चैक द्वारा भुगतान किया जाएगा, जिससे वे अपने आगामी कार्यों को सुचारु रुप से कर सके। इस सूचना के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी को उसके कार्य के घंटों के साथ 4 घंटे का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त फ्रंटलाईन वर्करों को 250 डॉलर का बोनस भी देने की बात स्वीकारी गई थी जिसके अंदर 100 से अधिक लाभार्थियों को इससे लाभ देने की बात थी। इस लाभ सूची में लोन्ग-टर्म केयर होमस, रिटायरमेंट होमस, एमरजन्सी शेल्टरों, सहायक हाऊसींग, सोशन सर्विसस से संबंधित सभी स्टाफ को भी शामिल किया गया था। इसमें सभी हैल्थ नर्सस और डॉक्टरों को भी शामिल किया गया। प्रमुख विपक्षी पार्टी प्रमुख हॉरवथ ने भी माना कि गत 11 मार्च को की गई इस घोषणा से वैश्विक महामारी में लड़ रहे इन चिकित्सा कर्मियों के कार्यों में एक उत्साह देखने को मिला था, परंतु सरकारी देरी के कारण यह उत्साह कम होता जा रहा हैं, जिसकी हानि पर विचार करते हुए सरकार को जल्द ही अपनी योजनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता हैं, नहीं तो डॉक्टरों को निरोत्साहित करने के लिए खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।
Comments are closed.