कोविड-19 के कारण मारे गए पीड़ितों की याद में आयोजित हुआ जुलूस

टोरंटो। असमय मारे गए दुनिया के लाखों लोगों के लिए सभी के मन में इस समय केवल दु:ख व निराशा का माहौल हैं, इसी श्रेणी में पीकरींग के ऑचर्ड वीला के बाहर देश में कोविड-19 महामारी के कारण मारे गए निर्दोष देशवासियों की याद में एक श्रद्धांजलि जुलूस का आयोजन किया गया।  जानकारों के अनुसार अभी तक इस प्रांत में 78 निवासियों की मौत की पुष्टि कर दी गई हैं, जिनकी मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई, ज्ञात हो कि ऑचर्ड वीला उन पांच लोन्ग-टर्म केयर सेंटरों में से एक हैं जिनमें लापरवाही के कारण अत्यधिक मौतें हुई। आंकड़ों के अनुसार इस महामारी में केवल इसी होम केयर सेंटर में 340 से अधिक संक्रमित मिले जिसमें स्टाफ भी शामिल हैं। इसके पश्चात कैनेडियन सेना की नियुक्ति हुई और उनके मध्य भी संक्रमण फैलने की दुराचार हुआ, जिसके पश्चात सरकार ने सख्ती अपनाते हुए इन होम केयरों के प्रशासन को स्वयं संभालने की घोषणा करते हुए भविष्य में और अधिक लापरवाही नहीं बरतने की आशा जताई। परंतु इस जुलूस में शामिल कैथी पार्कस का मानना है कि अभी भी इन केयर सेंटरों में लापरवाही हो सकती हैं, उनके पिता इसी नर्सिंग होम में कोविड-19 का शिकार हुए, जिसके लिए उन्हें जिंदगी भर अफसोस रहेगा और वे यहीं विचार करके स्वयं को कोसेंगे कि वह इस होम केयर सेंटर में अपने पिता को ईलाज के लिए क्यों लाए? पार्कस ने यह भी कहा कि इस जुलूस का आयोजन वर्ल्ड एल्डर एब्यूज डे पर किया गया, जिससे पीड़ित परिवार इस मामले को कानूनी रुप दे सकें और दोषियों को सजा दिलवाकर कुछ हद तक अपनी पीड़ा को कम कर सके।

You might also like

Comments are closed.