ओंटेरियो में आपातकाल को 30 जून तक बढ़ाया
ओंटेरियो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने एक बार फिर से लॉकडाउन को राज्य में बढ़ाते हुए इसे 30 जून तक कर दिया हैं, आपतिक आदेशों को आगे बढ़ाते हुए प्रीमियर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह नीति पुन: लागू की गई हैं, जिससे लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके और केवल फ्रंटलाईन कर्मियों को ही इन आदेशों में छूट दी जाएंगी, इसके अलावा शेष नियम कानून पूर्ववत रहेगें। रिओपनींग की श्रेणी में आने वाले स्टोर और बिजनेसों को ही खोलने की अनुमति होगी शेष व्यापार पर स्थानीय नागरिक अभी भी अपना सारा काम घरों से ही करेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी।
प्रीमियर डाग ने अपने संदेश में कहा कि अभी भी जोखिम बना हुआ हैं और ओंटेरियो वासियों के साथ हम कोई भी खतरा नहीं उठा सकते, इसलिए 15 जून को समाप्त हुए पूर्ववत आपातकाल को बढ़ाते हुए अब इसे 30 जून तक मान्य कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि गत 17 मार्च के पश्चात सरकार ने एक आपातकाल समाप्त होने से पूर्व ही दूसरे के लागू की घोषणा कर दी हैं और इसी श्रृंखला में अब अगला आपातकाल 30 जून तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य जानकारों का मानना है कि इस आपातकाल में हम लोगों में संक्रमण को फैलाने से रोक पाने में काफी हद तक सफल हो सके हैं। उन्होंने यह भी माना कि जल्द ही रिओपनींग के स्टेज 2 की घोषणा होगी और इसमें कई अन्य व्यापारों को भी खोलने की अनुमति होगी जिससे गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार द्वारा आरंभ की योजनाओं को बल मिल सके। प्रीमियर डाग ने यह भी बताया कि इस आपातकाल का समापन माह के अंत में होगा, जिससे पूर्व एक समीक्षा बैठक का आयोजन होगा, जिसके आधार पर ही यह फैसला लिया जाएगा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएं या इसकी समाप्ति कर दी जाएं और नए नियमों को लागू किया जाएं।
Comments are closed.