मिसिसॉगा अग्निशमन अधिकारी एन95 मास्क के स्थान पर टैंकस एंड गैस मास्क लगाएं : स्वास्थ्य अधिकारी
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा के अग्रिशमन अधिकारियों के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक नया दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब ये कर्मचारी भविष्य में एन95 मास्क के स्थान पर टैंकस एंड गैस मास्क लगाएं, क्योंकि एन95 मास्क उनके श्वसन में सहायता नहीं कर सकता, इसके लिए बड़े स्तर पर मास्कों की आवश्यकता होगी। मिसिसॉगा फायरफाईटरस एसोसिएशन ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि केवल एन95 मास्क से ही कर्मचारियों की सुरक्षा नहीं हो सकेगी, इसके लिए ऐसे मास्कों की आवश्यकता है जो ऑक्सीजन टैंकों से सीधे तौर पर गैस मुंह तक पहुंचाती हो। इन टैंकों का वजन 15 किलोग्राम तक होगा, जिसमें इन कर्मियों को कोविड-19 का खतरा भी कम होगा और उन्हें उचित मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से वह सभी कार्य उचित प्रकार से कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इसी प्रकार की मास्क पद्धतियां अमेरिका और चीन भी प्रयोग कर रहे हैं, जिससे वे अपने स्टाफ सदस्य को इस महामारी के प्रकोप से बचाने में काफी हद तक सफल रहे हैं।
Comments are closed.