ओंटेरियो में आपात काल 15 जुलाई तक बढ़ा
- फोर्ड ने कहा कि यह विस्तार अंतिम, इसके पश्चात होगी पूर्ण रिओपनींग
टोरंटो। फोर्ड सरकार ने विधानसभा में इस ओर स्पष्ट संकेत दिए कि ओंटेरियो राज्य की एमरजन्सी 15 जुलाई तक बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कोविड-19 के लिए राज्य के लोगों के सहयोग पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बढ़ोत्तरी अंतिम हो सकती हैं, उन्होंने आपात काल की बढ़ोत्तरी पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि लोगों ने जहां पिछले तीन माह से धैर्य धारण किया हुआ हैं, वहीं कुछ समय और इस संयम को बरकरार रखें, ज्ञात हो कि अगले सप्ताह प्रारंभ होने वाली विधानसभा में फोर्ड इस प्रस्ताव को पेश करने की योजना बना रहे हैं। अभी फिलहाल उन्होंने इस आपातकाल को 30 जून तक बढ़ाया हैं और इसके जल्द ही बढ़ाने के भी कोई संकेत नहीं दिए थे, परंतु बुधवार को कहे अपने संदेश में उन्होंने माना कि जोखिम अभी टला नहीं और इसके लिए थोड़ा और धीरज बरतना होगा, इसके लिए 15 दिनों का संतुलन और आवश्यक हैं। मौजूदा आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नियंत्रण तो हुआ परंतु जोखिम कम नहीं हुआ हैं, इसके लिए पूर्ण रिओपन अभी भी खतरनाक हो सकता हैं, इसलिए उन्होंने इस आपातकाल को बढ़ाने की योजना को साकार रुप देने पर कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले आपातकाल में रिओपनींग के कई और चरणों को कार्यन्वित किया जाएगा, जिसके पश्चात ही नए प्रस्तावों की योजना तैयार होगी। फोर्ड ने यह भी माना कि इस विस्तार के पश्चात भी कोविड-19 के कारण उचित दूरी बनाना आवश्यक होगा, जिससे लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
Comments are closed.