एनडीपी एमपीपी ने प्रीमियर फोर्ड से मांगी माफी

- विधानसभा में गैर संसदीय भाषा के प्रयोग पर ईसैक्स के एमपीपी तरस नटयशक ने प्रीमियर फोर्ड से माफी मांगी

टोरंटो। विधानसभा में प्रशनकाल के दौरान ईसैक्स के एमपीपी तरस नटयशक ने प्रीमियर फोर्ड को अपशब्द कहें, जिससे मामला बहुत अधिक गंभीर बन गया, उन्हें कुछ समय के लिए विधानसभा से निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया गया। परंतु जब उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मैने प्रशनकाल के दौरान गैर संसदीय भाषा के शब्द कहें इसका मुझे भारी खेद हैं, मैं उस समय गुस्से में था और मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कह रहा हूं, मैने जिस शब्दों का प्रयोग किया वह प्रीमियर व विधानसभा में उपस्थित अन्य सदस्यों के लिए असहनीय थे। लेकिन मुझे दु:ख केवल अपने समुदाय के लिए हैं, जिसके कारण मेरे मुहं से ये शब्द निकलें। उन्होंने यह भी बताया कि उनके समुदाय के कई लोगों को कोविड-19 संक्रमण होने के कारण अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ रहा हैं, जिसके कारण उन्होंने सरकार से यह मांग रखी कि इस प्रकार के कार्यों को रुकवाया जाएं, यदि किसी का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटीव आता है तो उसे आईसोलेशन की सलाह दी जाएं न कि जॉब से ही बाहर कर दिया जाएं, जिस विषय पर सरकार का पुख्ता जवाब नहीं आने से वह क्रोधित हो गए और उन्होंने यह जवाब दिया। जिसकी अब उन्हें बहुत अधिक शर्मिन्दगी हैं और उसके लिए वह पछता रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.