प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा करें या परिणाम का भुगतान के लिए तैयार रहें

टोरंटो। ओंटेरियो के किसानों को इस बार अपने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था उचित करनी होगी अन्यथा किसी भी आपदा के लिए उन्हें कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता हैं। यह घोषणा राज्य के प्रीमियर डाग फोर्ड और देश के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने संयुक्त बयान में जारी की हैं। ज्ञात हो कि देश में बढ़ती मजदूरों की कमी को पूरा करने के लिए कैनेडा सरकार ने मैक्सिको सरकार से एक डील पर हस्ताक्षर करते हुए यह वचन दिया है कि वे भविष्य में सभी प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। इसी प्रबंध को देखते हुए उन्होंने यह संयुक्त बयान जारी किया, जिससे अपने खेतों में काम करवाने के लिए मजदूरों को हायर करने वाले किसान अब उनकी सुरक्षा का भी पूरा प्रबंध करेंगे, तभी वे मजदूर हायर कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी काल में भी सरकार ने अपने दूसरे चरण की रिओपनींग की घोषणा कर दी हैं, जिसके अंतर्गत अब खेतों में काम करना भी शामिल होगा, जिससे भविष्य में देश में अनाज व अन्य खाद्य पदार्थों की कमी न उत्पन्न हो जाएं, परंतु इससे पहले सरकार इससे संबंधित सभी प्रबंध पूरे कर रही हैं। पिछले दिनों टेस्टींग में विंडसर-ईसैक्स आदि प्रांतों में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके कारण तीन मजदूरों की मृत्यु की भी पुष्टि की गई थी। इस समाचार के पश्चात मैक्सिको ने अपने प्रवासी मजदूरों को देश वापस बुला लिया और कैनेडा में प्रवासी मजदूरों की भारी कमी देखी जाने लगी। परंतु पिछले सप्ताह मैक्सिको-कैनेडा के मध्य हुई डील से यह स्पष्ट हो गया है कि मैक्सिको जल्द ही प्रवासी मजदूरों की आवाजाही बहाल करेगा और कैनेडा उनकी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करेगा।
फोर्ड ने माना कि इस समस्या के हल के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, हमें विंडसर के प्रवासियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध तैयार करने होगें जिससे देश में खाद्य आपूर्ति संकट नहीं गहराएं, यह कार्य कृषि समुदाय के सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए उनसे अपील की गई हैं कि जिन मजदूरों को वे अपने कार्यों के लिए हायर करते हैं उनका रहने व खाने का भी उचित प्रबंध करें, जिससे वे किसी भी संक्रमण की चपेट में ना आ जाएं, इससे किसानों को भी खतरा हो सकता हैं, इसलिए स्वयं के बचाव हेतु भी यह प्रबंध करें।
वहीं दूसरी ओर कैनेडियन प्रवासी मजदूर संगठन का मानना है कि इस प्रकार की व्यवस्था करना कठिन होगा, क्योंकि देश में जहां मजदूर रहते हैं वहां बहुत ही तंग व छोटे स्थान हैं जहां एक छोटे से कमरे में ही दर्जनों मजदूर साथ रहते हैं, इससे एक संक्रमण बहुत तेजी से सैकड़ों मजदूरों में फैल जाएंगा। फिलहाल केंद्र व राज्य सरकारें इस विषय पर कार्य कर रही हैं और जल्द ही उचित प्रबंध का दावा भी कर रही हैं।

You might also like

Comments are closed.