कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित किए गए कैनेडा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

औटवा। कोविड-19 महामारी के कारण वार्षिक कैनेडा दिवस पर होने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई हैं, इस श्रेणी में देश के सबसे बड़े अवार्ड समारोहों में से एक को भी अब नहीं करने का विचार सुनिश्चित कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि गर्वनर जनरल जूली पायटी जल्द ही इस बारे में नए आदेशों की सूची जारी कर सकती हैं। उनके कार्यालय ने भी इस बात की संभावना जाहिर की हैं कि इस वर्ष तो किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन का प्रशन ही नहीं उठता, इस नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करने के वर्ष में दो बार काउन्सिल सदस्य बैठक का आयोजन करते हैं, जिसके पश्चात ही यह सूची तैयार होती हैं। लेकिन इस बार नवम्बर में यह बैठक पुन: आयोजित हो ऐसा प्रतीत नहीं होता, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष यह पुरस्कार समारोह आयोजित ही नहीं हो पाएगा। कार्यालय की महिला प्रवक्ता ने बताया कि अब इसकी घोषणा वर्ष 2021 के प्रारंभ में ही संभव हो सकती हैं। इसलिए 1 जुलाई को होने वाले अन्य परंपरागत कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया हैं। इस समारोह में देश में वर्ष भर बहादुरी के कार्यों के लिए योग्य आवेदकों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया जाता हैं।

You might also like

Comments are closed.