नया शिक्षा सत्र व्यक्ति व रिमोट दोनों के मिलाप से पूरा होगा : लीस

- शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने नई शिक्षा प्रणाली पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही आरंभ होने वाले शिक्षा सत्र में छात्रों और अध्यापकों को लोगों और ऑनलाईन माध्यम के मिश्रित तरीके का प्रयोग करना होगा।

टोरंटो। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पूर्व इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि आगामी सत्र कैसे व्यवस्थित करें? इसके लिए यहीं माना जा रहा हैं इसे केवल ऑनलाईन माध्यम से नहीं पूरा किया जा सकता, इसके लिए कई क्षेत्रों में लोगों की भी आवश्यकता होगी, जिसके लिए इसके मिश्रित ढांचे को तैयार किया गया हैं। लीस के अनुसार जल्द ही ऐसी योजना सभी के सामने प्रस्तुत की जाएंगी, उन्होंने मीडिया को बताया कि छात्रों को स्कूल में सप्ताह में केवल एक दिन बुलाया जाएगा, जिसमें छात्रों की संख्या 15 से अधिक नहीं होगी, इसमें उन्हें कक्षाओं के अनुसार बांट दिया जाएंगा और एक सप्ताह के कुछ दिनों में पूरी कक्षाओं के सभी छात्रों का नंबर नियमित आ जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सितम्बर तक राज्य के लगभग दो मिलीयन बच्चों की शिक्षा पर असर रहेगा, उसके पश्चात अक्टूबर से ही इस प्रणाली का आरंभ किया जाएगा। हम इस प्रणाली को पूरी तरह से सुरक्षित व आशावादी रखना चाहते हैं, जिससे किसी को भी कोई हानि न पहुंचे। इस प्रणाली में कक्षा में केवल एक ही अध्यापक सभी छात्रों को पढ़ाएगा और छात्रों को भी उसी व्यवस्था के अनुसार बुलवाया जाएगा, उनकी समय सारणी व्यवस्थित की जाएगी। शिक्षा सत्र के पूर्ण रुप से आरंभ होने में अभी भी बहुत अधिक समय लग सकने की संभावना के कारण इस नीति पर विचार किया गया, जिससे छात्रों का यह साल बर्बाद न हो सके, विशेष रुप से माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के शिक्षा सत्र को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए शिक्षा सत्र में नियुक्त कोर्स को भी कम करवाया जा रहा हैं, जिससे छात्रों व अध्यापकों को इसे निश्चित समय में ही पूरा करवाने का समय मिल सके और किसी भी प्रकार की कोई दुविधा उत्पन्न न हो। मिश्रित प्रणाली में जिन दिनों में छात्र अपने स्कूल नहीं जाएंगे उसमें दूसरे अध्यापक उन्हें ऑनलाईन माध्यमों से कोर्स को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और संबंधित दुविधाओं का निवारण छात्र अपने कक्षा दिवस पर पूरा कर सकेंगे।

You might also like

Comments are closed.