राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस मनाया जाएगा वर्चुअल

टोरंटो। प्रत्येक वर्ष कैनेडा में नेशनल इंडीजिनीयश डे बहुत ही धूमधाम के साथ देश के कई भागों में मनाया जाता हैं, परंतु इस बार कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण आयोजकों के लिए ऐसा करना संभव नहीं हैं, इसलिए इस बार सभी संगठनों ने वर्चुअल कार्यक्रमों की घोषणा की हैं और अपने संदेशों में यहीं बताया जा रहा हैं कि जल्द ही सभी ऑनलाईन माध्यमों से इसका आनंद उठाएंगे। जानकारों के अनुसार इस बार देश में अश्वेतों व आदिवासियों को लेकर बहुत अधिक मामला गर्माया हुआ हैं, इसलिए सरकारी संगठन भी नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन कर उसमें कोई भी गड़बड़ी हो। इस बार इस दिवस पर आधारित सभी कार्यक्रम संभलकर आयोजित किए जाएंगे, जिससे सार्थकता के साथ इन्हें निपटाया जा सके। समर सोलस्टीक इंडीजिनीयश फेस्टीवल संबंधिक कार्यक्रम को रविवार से आरंभ करेगा और अगले तीन सप्ताह तक चलाएंगा, पूरे देश में इस प्रकार के आयोजन पहली बार किए जा रहे हैं, जिससे आयोजको को इसके लिए बहुत अधिक उत्सुकता भी दिख रही हैं, सभी इन कार्यक्रमों की सफलता की आशा कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सोशल डिशटेन्सींग का भी उचित प्रकार से पालन होगा, जिसमें सभी डांस कार्यक्रम दूरी बनाकर रखते हुए किए जाएंगे और खाने के उचित पैकेट बनाकर उन्हें वितरित किए जाएंगे। इन कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने बताया कि यह एक नया अनुभव होगा जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, कैनेडियन इतिहास में यह एक सुखद घटना होगी, जब हम अपनी परंपराओं को किसी भी आपदा के कारण नहीं छोड़ रहे बल्कि उसका डटकर सामना कर रहे हैं और उसके प्रबंधों के लिए नए-नए उपायों की योजना भी बनाई गई हैं। इन कायक्रमों में उन डांसों को ही प्रवेश दिया गया हैं जिसमें दूरी का विशेष ध्यान हैं, ज्ञात हो कि इस प्रकार के नृत्य कार्यक्रम लगभग 20 वर्ष बाद कार्यक्रम में शामिल किए जा रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.