कोविड-19 सुरक्षा को लेकर डील पर ही मैक्सिको भेजेगा अपने वर्करों को

औटवा। मैक्सिकन सरकार ने कोविड-19 महामारी को लेकर अपनी नई रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वे प्रवासी कर्मचारियों को कार्य  के लिए कैनेडा भेजना आरंभ करेंगे। इसके लिए मैक्सिकन अधिकारियों ने कैनेडियनस स्वास्थ्य अधिकारियों को यह भी वादा किया कि वे सभी अस्वस्थ्य कर्मचारियों की सूचना कैनेडियन स्वास्थ्य विभाग को देंगे। ज्ञात हो कि कैनेडा में पिछले दिनों दो मैक्सिकन कर्मचारियों की मौत के पश्चात मैक्सिकन सरकार ने यहां अपने कर्मचारियों को भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
परंतु पिछले दिनों मैक्सिकों और कैनेडियन राजनेताओं के मध्य हुए समझौते में इस डील पर रजामंदी हुई कि कैनेडा में आने वाले सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य जानकारी मैक्सिको कैनेडा को देगा और कैनेडा अपने यहां के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा रखेगा और इसी प्रबंध में सभी व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। रविवार को जारी निर्देश में यह भी कहा गया कि प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कैनेडा हमेशा वचनबद्ध हैं और भविष्य में भी अपने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए ध्यान रखेगा।
इस डील के लिए दोनों देशों की सरकारों ने मिलकर एक डील पर भी रजामंदी बनाई हैं, जिसमें केंद्रीय लिबरल सरकार ने अस्थाई विदेश श्रम नीति के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को नीतियों के अंतर्गत सुरक्षा देने का वचन दिया हैं। मैक्सिकन अधिकारियों और कर्मचारियों को कैनेडा में सुरक्षा को लेकर मैक्सिको के राजदूत ने कैनेडियन श्रम मंत्रालय के अधिकारियों से इस बारे में गहन चर्चा भी की और इस बात की पुष्टि के पश्चात ही इस डील के लिए हामी भरी। फिलहाल लिबरल सरकार ने अभी इस बारे में कोई टाईमलाईन नहीं जारी की गई हैं, परंतु यह वादा अवश्य किया जा रहा है कि जल्द ही देश में प्रवासी मजदूरों की कमियों को पूरा किया जाएगा और अर्थव्यवस्था की उचित बहाली के लिए देश में नियमित मजदूरों की बहाली की जाएंगी, जिससे देश के ग्रामीण ईलाकों में कृषि व्यवस्था को सुचारु किया जा सके।

You might also like

Comments are closed.