रक्षा मंत्री ने नस्लवाद की जांच में देरी के लिए मांगी माफी
औटवा। कैनेडा के वरिष्ठ सैन्य व नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने संस्थागत नस्लवाद की जांच में देरी के लिए संबंधित ग्रुपस से माफी मांगते हुए कहा कि राष्ट्रीय रक्षा और कैनेडियन सैन्य दल के विभागों ने पिछले दिनों देश में फैलते नस्लवाद पर शिकायत दर्ज की थी। सुरक्षा विभाग के उपमंत्री जॉडी थॉमस व वरिष्ठ स्टाफ सदस्य जनरल जॉथन वेन्स ने बताया कि एक लिखित पत्र द्वारा अमेरिका और कैनेडा में हुए निर्दोष हत्याकांडों के लिए अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं, ज्ञात हो कि पिछले दिनों अमेरिका में अश्वेत नेता जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के पश्चात दोनों देशों में नस्लवाद को लेकर कई प्रदर्शन आयोजित हुए, परंतु किसी पर भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। इस मामले को लेकर पिछले दिनों क्यूबेक में इस समस्या को लेकर एक जुलूस का भी आयोजन हुआ, परंतु उसका भी कोई हल नहीं निकला। उन्होनें भी माना कि यदि इस प्रकार के नस्लवाद की समस्या यदि हल हो जाएं तो सुरक्षा समस्याओं में भी काफी हद तक सुलझ जाएंगी। ज्ञात हो कि सिटी ऑफ मॉन्ट्रीयल द्वारा जारी रिपोर्ट में यह माना गया कि शहर में सिस्टमेटिक जातिवाद फैल रहा हैं और इसे कम करने के लिए जल्द ही उचित कार्यवाही करना आवश्यक हैं। सार्वजनिक परामर्श के आधार पर जारी 261 पृष्ठ की रिपोर्ट में 7000 लोगों की राय शामिल की गई जिसमें सिटी में ऐसे शब्दों पर कार्यवाही की मांग उठी हैं जिससे जातिवाद को बढ़ावा मिलता हैं। मॉन्ट्रीयल के सार्वजनिक परामर्श कार्यालय द्वारा जारी 38 सिफारिशों के आधार पर जातिवाद को लेकर उचित उपाए अपनाने की सलाह दी गई हैं।
Comments are closed.