जल्द ही बंद होगा ब्लू लाईसेंस प्लेटों का निर्गमन : ओंटेरियो सरकार

ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार ने इस बात की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि सप्ताह के अंत तक राज्य में ब्लू लाईसेंस प्लेटों को जारी करना बंद कर दिया जाएगा, ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से लोगों की भारी शिकायत के पश्चात अंतत: सरकार ने नई लाईसेंस प्लेटों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यह फैसला लिया, गत फरवरी से लोगों ने ब्लू लाईसेंस प्लेटों में रात के समय अत्यधिक चमक की शिकायत दर्ज की और कहा कि अधिक रोशनी में नंबर ठीक से प्रदर्शित नहीं हो पाते, इस कारण से इन्हें बदलना अनिवार्य हो गया था। सरकारी सूत्रों के अनुसार नई योजना के अंतर्गत इन प्लेटों का बदलाव राज्य के 145,000 वाहनों से किया जाएगा और इसके लिए सरकार ने ”ए प्लेस ऑफ ग्रोÓÓ की तैयारियां आरंभ हो गई हैं, सभी पुरानी प्लेटों को हटाने का काम भी शीघ्रता से आरंभ किया जाएगा। नीको वीवाशीश ने बताया कि सर्विस ओंटेरियो सेंटरस की सेवाएं के अंतर्गत यह भी बताया गया कि सभी अधिकारियों को नई प्लेटों की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई हैं। इन सभी कार्यों से यह अंदाजा लगाया गया कि जल्द ही ब्लू प्लेटों की आपूर्ति बंद होगी और उसके स्थान पर नई प्लेटें जारी होगी।
You might also like

Comments are closed.