विंडसर-ईसैक्स में और नहीं फैलेगा कोविड-19 संक्रमण : मेयर

विंडसर, ओंटेरियो। विंडसर मेयर ड्रू दिलकेनस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए हैं और आशा जताई जा रही हैं कि भविष्य में अब कोई भी कोविड-19 संक्रमण का केस नहीं आएगा। इसके लिए प्रांत में पर्याप्त टेस्टींग व्यवस्था को भी आरंभ कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कृषि प्रवासी मजदूरों के कारण कोविड-19 संक्रमण बहुत बड़ी मात्रा में फैल गया था, जिसके पश्चात तीन मजदूरों की मौत से भी केंद्र व राज्य सरकार में हड़कंप मच गया, वहीं मैक्सिको सरकार ने भी एक डील के अंतर्गत अपने मजदूरों को कैनेडा भेजने का निश्चय किया है। पिछले दिनों दक्षिण पश्चिमी ओंटेरियो में अत्यधिक केसों के फैलने के कारण यह एक हॉट स्पोट बन गया था, परंतु अब स्थिति नियंत्रण में हैं और यहां संक्रमण रोकने के व्यापक प्रबंध भी किए जा रहे हैं। सरकार के स्टेज 2 की घोषणा के पश्चात सभी क्षेत्रों को सतर्क कर दिया गया हैं, इसके लिए कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपायों के साथ रोजगार को बढ़ाने की रणनीति पर भी विचार किया गया हैं और यह आशा जताई जा रही हैं कि इसमें अवश्य ही राज्यों को सफलता मिलेगी। आंकड़ों के अनुसार पिछले माह विंडसर के कई क्षेत्रों में भारी संख्या में संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके पश्चात अब किसानों को भी सतर्क करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अपने मजदूरों के रहने-खाने का उचित प्रबंध करें और यह सुनिश्चित किया जाएं कि ये संक्रमण नहीं फैला रहे हैं। ज्ञात हो कि मैक्सिकन सरकार ने कोविड-19 महामारी को लेकर अपनी नई रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वे प्रवासी कर्मचारियों को कार्य  के लिए कैनेडा भेजना आरंभ करेंगे। इसके लिए मैक्सिकन अधिकारियों ने कैनेडियनस स्वास्थ्य अधिकारियों को यह भी वादा किया कि वे सभी अस्वस्थ्य कर्मचारियों की सूचना कैनेडियन स्वास्थ्य विभाग को देंगे। ज्ञात हो कि कैनेडा में पिछले दिनों दो मैक्सिकन कर्मचारियों की मौत के पश्चात मैक्सिकन सरकार ने यहां अपने कर्मचारियों को भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया था। परंतु पिछले दिनों मैक्सिकों और कैनेडियन राजनेताओं के मध्य हुए समझौते में इस डील पर रजामंदी हुई कि कैनेडा में आने वाले सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य जानकारी मैक्सिको कैनेडा को देगा और कैनेडा अपने यहां के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा रखेगा और इसी प्रबंध में सभी व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। रविवार को जारी निर्देश में यह भी कहा गया कि प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कैनेडा हमेशा वचनबद्ध हैं और भविष्य में भी अपने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए ध्यान रखेगा।
You might also like

Comments are closed.