जल्द ही घरों के अंदर भी मास्क पहनना होगा अनिवार्य

टोरंटो। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के कुछ मेयरों ने यह आशा जताई कि जल्द ही प्रांत के संबंधित क्षेत्रों में घरों के अंदर भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता हैं, कोविड-19 महामारी के संकट को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को ग्रेटर टोरंटो के मेयरों की संयुक्त बैठक के दौरान हैमीलटन एरिया की नगरपालिकाओं और ग्रेटर टोरंटो के अधिकतर सभी मेयरों ने एक लिखित पत्र द्वारा इस प्रस्ताव को लागू करने की अपील की हैं। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने इस प्रस्ताव को मानने से मना कर दिया हैं और स्वास्थ्य सुरक्षा व सहायक अधिनियम के अंतर्गत आने वाली नीति और कार्यन्वयण प्राधिकरण के साथ इस नीति को लागू करने से स्थानीय लोगों को होने वाले लाभ के पश्चात ही इस योजना को लागू करने के बारे में सोचा जा सकता हैं। ज्ञात हो कि प्रात: 9 बजे मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन और कालेडन आदि के मेयरों ने प्रैस वार्ता के दौरान इस बात की संभावना जताई कि जल्द ही घरों के अंदर भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता हैं। इस वार्ता में राज्य की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला, स्वास्थ्य बोर्ड के अध्यक्ष जॉ क्रेसी और उप मेयर माईकल थॉमपसन आदि भी मौजूद थे। मेयर बॉनी क्रोम्बी ने पत्रकारों को बताया कि इस बारे में जल्द ही ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन भी अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते हैं, जिसके पश्चात उनका पक्ष और अधिक मजबूत हो सकता हैं और केंद्र सरकार इस बारे में नई सूचना की घोषणा कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में अभी काउन्सिल से किसी भी प्रकार की कोई बैठक नहीं हुई हैं और न ही कोई वर्चुअल चर्चा संभव हो पाई हैं, इसलिए इस नए नियम को लागू करने में कई प्रकार की शंकाएं विद्यमान हैं, इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि मेयरों के इस पत्र में अभी तक मास्क रणनीति के प्रभावों की कोई भी चर्चा नहीं की गई हैं, जिसके लिए भी इस नए नियम को लागू करने के ऊपर गहन विचार चल रहा हैं जिसे लोगों के आयु और स्वास्थ्य को देखते हुए ही लागू किया जा सकेगा।
You might also like

Comments are closed.