टोरंटो सिटी काउन्सिल ने पुलिस प्रशासन में सुधार के प्रस्ताव को किया पारित
लेकिन काउन्सिल ने पुलिस बजट में कटौती के प्रस्ताव को पूर्णत: रद्द कर दिया
टोरंटो। टोरंटो सिटी काउन्सिल द्वारा आज एक अहम फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही राज्य की पुलिस प्रशासन टीम में सुधारात्मक नीतियों को अपनाया जाएंगा, जिससे पुलिस की छवि के साथ साथ उनकी कार्य नीतियों में भी सुधार हो सके। मेयर जॉन टोरी द्वारा अपने संबोधन में यह माना गया कि देश से संस्थागत नस्लवाद की समाप्ति के लिए इस प्रकार के कार्य अनिवार्य हो गए हैं, इस प्रकार के बदलावों से ही पुलिस प्रशासन मे रचनात्मक परिवर्तन हो सकेगा, इसके लिए जल्द ही बॉडी-वोर्न कैमरा आदि की योजना को भी कार्यन्वित किया जा सकेगा, इस बारे में एक मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया जा सकता हैं। जिसमें काउन्सिलरों द्वारा इस प्रस्ताव के लिए मतदान दिए जाएंगे। मेयर ने इस बात पर भी पुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के प्रस्तावित बजट में 10 प्रतिशत की कटौती की फिलहाल कोई योजना नहीं हैं। टोरी ने यह भी माना कि सुधार के नाम पर किसी भी संस्थान को मानसिक प्रताड़ना देना का कोई भी प्रस्ताव नहीं पारित किया जा सकता। अमेरिकी पुलिस द्वारा पिछले माह जॉर्ज फ्लॉयड को मौत के घाट उतार दिए जाने के विरोध में कैनेडा में भी पुलिस के प्रति क्रूरता के दंड स्वरुप उनके बजट में कटौती का प्रस्ताव लाने की बात उठाई जाने लगी, परंतु मेयर ने इस बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि कटौती की कोई भी योजना नहीं लागू की जा सकती, परंतु सुधार अवश्य किया जा सकता हैं। ज्ञात हो कि पुलिस प्रमुख मार्क सोन्डरस ने भी इस बात से साफ इंकार किया कि कोई भी कटौती किसी भी सुधार का उपाय नहीं हो सकता, इसके लिए संकट की घड़ी में उचित निर्णय लेना ही श्रेष्ठकर साबित हो सकता हैं। टोरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कोई भी बदलाव प्रारंभ में समाज के लिए नया होता हैं, परंतु कुछ समय पश्चात उसके लाभ सभी को प्रतीत होते हैं। सोन्डरस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह देश के पहले अश्वेत पुलिस प्रमुख थे, जिन्होंने अपना कार्यकाल बहुत ही उमदा तरीके से बिताया, कई विवादों के पश्चात भी उन्होंने हार नहीं मानी और राज्य की पुलिस व्यवस्था को संभाले रखा। ज्ञात हो कि जुलाई के अंत में सोन्डरस के अपने पद से मुक्त होने की घोषणा के पश्चात टोरंटो पुलिस सर्विस ने एक बार फिर से पुलिस प्रमुख की होड़ मच गई, इस बार बोर्ड ने उप पुलिस प्रमुख जैम्स रैमर को कार्यकारी पुलिस प्रमुख बनाने की घोषणा की हैं, बोर्ड के सदस्यों के अनुसार जुलाई के पश्चात 1 अगस्त से रैमर यह पद संभालेंगे।
Comments are closed.