सीरियाई परिवारों को घर नहीं बुलवाने पर कैनेडियन सरकार मुसीबत में

- कैनेडियन अधिकारियों ने सीरियाई परिवारों का संबंध आईएसआईएस से बताया, जिस कारण से उन्हें देश में प्रवेश नहीं मिल सकता

औटवा। सूत्रों के अनुसार न्यूयॉर्क आधारित ह्यूमन राईटस वाच नामक सामाजिक संस्था ने कैनेडियन सरकार पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से सफाई मांगी हैं। ज्ञात हो कि कैनेडियन अधिकारियों ने सीरिया में रह रहे कुछ कैनेडियन परिवारों को देश में आने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण इन परिवारों के पुरुष, स्त्रियां और बच्चे बेहाली का जीवन बिताने को मजबूर हो रहे हैं, संस्था ने यह भी कहा कि सीरियाई कैंपों में 26 कैनेडियन बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इस महामारी काल में अवश्य देश में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए। अपनी 92 पेजों की रिपोर्ट में उन्होंने यह भी कहा कि कैनेडियन सरकार सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय मानवीय अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं, यदि किसी भी बच्चे के अभिभावकों का संबंध आतंकी संस्थाओं या इस्लामिक देशों से होता हैं तो बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता, परंतु कैनेडियन अधिकारियों ने आईएसआईएस का हवाला देते हुए इन बच्चों व कुछ परिवारों को देश में प्रवेश के लिए कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया हैं। वैश्विक संस्थाओं के साथ कुछ स्वदेशी संस्थाओं ने भी इस मांग को जायज ठहराते हुए सीरियाई परिवारों को बुलवाने की मांग की हैं, जिसमें मोहम्मद खलीफा भी शामिल हैं। इस मामले पर सोमवार को प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि हम इसी प्रयास में लगे है कि दुनिया में रह रहे सभी कैनेडियनस की मदद कर सके, लेकिन यह भी चुनौती होगी कि प्रमाणित निवासियों को ही देश में प्रवेश दिया जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की उलझन का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए केंद्रीय रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही हैं, जिसमें 190 लोगों का संबंध कैनेडा से बताया गया, परंतु उसमें से केवल 60 लोगों की वैधता ही स्पष्ट हो पाई। इस कारण से अभी वैधता प्रक्रिया की रिपोर्ट आने के पश्चात ही आगे कार्यवाही होगी।
You might also like

Comments are closed.