कैनेडा दिवस पर नर्सों और कर्मियों ने मनाया वर्चुअल समारोह
औटवा। दुनिया के 13 विभिन्न देशों के 19 से अधिक लोगों ने मिलकर कैनेडियन नागरिकता दिवस को ऑनलाईन माध्यम से बड़ी धूमधाम से मनाया, विशेष कैनेडा दिवस समारोह का आयोजन 6 वर्ष से लेकर 66 वर्ष तक के लोगों ने इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने घरों में रहकर ही इसका भरपूर आनंद उठाया। ज्ञात हो कि कैनेडा दिवस के वर्चुअल आयोजित एक अन्य प्रोग्राम में प्रधानमंत्री और देश के अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और देश के इस राष्ट्रीय पर्व में भागीदारी प्रस्तुत की। कोविड-19 महामारी का प्रकोप अप्रैल से देश में अपने पूरे प्रकोप में हैं जिस कारण से केंद्र व राज्य सरकारों ने जनता से पुरजोर अपील की थी कि कैनेडा दिवस का आयोजन अपने घरों में ही करें या किसी भी संगठन को इसका आयोजन करना भी हो तो वे केवल वर्चुअल माध्यम से ही उपयोग कर सकते हैं। कैनेडियन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने जोश को प्रदर्शित करने के लिए कई प्रकार के वर्चुअल आयोजनों का प्रबंध किया जिसमें अन्य देशों में रहने वाले कई कैनेडियनस ने भी अपनी प्रतिभागिता दी। इस बार के आयोजन में स्वीनी कारांदे और ओमेर इम्तीयाज ने भी अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। दोनों ने कहा कि उन्हें अपने देश में वापस आने की अनुमति मिलना एक बहुत बड़े आश्चर्य से कम नहीं।
Comments are closed.