- इसके अलावा देश के आठ एयरपोर्टों को भी बंद करने की घोषणा की गई
मॉन्ट्रीयल। एयर कैनेडा की नई घोषणा के अनुसार महामारी काल में उसकी 30 घरेलू रुटों को स्थगित किया जा रहा हैं, इसके अलावा कैनेडा के आठ छोटे एयरपोर्टों को भी बंद करने की घोषणा की गई हैं। कोविड-19 के कारण देश में विमानन उद्योग बहुत अधिक घाटे में जा रहा हैं। जिस कारण से इसी मंदी को पूरा करने के लिए जिन स्थानों पर एयर कैनेडा की उड़ाने न के बराबर चल रही थी उन्हें फिलहाल के लिए बंद करने का प्रस्ताव रखा गया हैं। एयर कैनेडा के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार केंद्र व राज्य सरकारों की घोषणाओं के अनुसार फिलहाल अभी आगामी कुछ महीनों तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित रखा जा सकता हैं, जिसके कारण इन स्थानों के लिए हवाई अड्डे खुले रखने का कोई भी औचित्य नहीं बनता और इसके कारण होने वाले खर्चों को भी वहन करना कठिन हो रहा था। टोरंटो के एयर ट्रेव के अध्यक्ष रॉबर्ट कोकोनीस ने बताया कि इस समय विमानन उद्योग की सभी सेवाएं भारी घाटे में चल रही हैं, इसे संतुलित करने के लिए यह आवश्यक है कि अपने खर्चों को सीमित किया जाएं। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस उद्योग को कोई भी वित्तीय सहायता नहीं मिली हैं, जिसके कारण इसे और अधिक वहन करना कठिन हो रहा हैं। कोकोनीस ने आगे बताया कि एयर पोर्टस पर स्थित फूड कोर्टस आदि की भी सेल बहुत कम हो गई हैं, जिस कारण से वे इन स्थानों को खाली करके जा रहे हैं और इसका खामियाजा भी हवाई विमानन क्षेत्र को हो रहा हैं। यद्यपि, प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने वित्तीय राहत पैकेज में बड़े उद्यमों को लोन देने और वेजस सब्सिडी के प्रावधानों की घोषणा की हैं, परंतु उसके लिए आवेदित शर्तों को पूरा करना असंभव होगा, उसमें 50 प्रतिशत से अधिक के राजस्व की कमी को कहा गया हैं, जोकि एयर कंपनियों के लिए पूरा करना कठिन कार्य होगा।
Comments are closed.