कोविड-19 के भय से लतविया की सीमाओं से स्वदेश लौटेंगे कैनेडियन सैनिक
औटवा। कैनेडियन सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है इसके अंतर्गत कैनेडियन सैनिकों को भी इससे बचाने का लक्ष्य महत्वपूर्ण हैं। विदेशों में भी शांतिदूत के रुप में कार्य कर रहे कैनेडियन सैनिकों को अब देश वापस बुलवाने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं और जल्द ही इस व्यवस्था के अंतर्गत 70 सैनिकों को कैनेडा वापस बुलवाने की व्यवस्था की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार गत 2 जुलाई को द पोलारीश एयरक्राफ्ट द्वारा इन सैनिकों और एयरक्रू की रवानगी सुनिश्चित की गई हैं। रक्षा विभाग की महिला प्रवक्ता जेशिकल लेमीरान्डे ने मीडिया को बताया कि सबसे पहले इन सैनिकों को 14 दिनों के लिए क्वाटंरिन किया जाएगा, उसके पश्चात ही इन्हें देश के अलग-अलग भागों में रह रहे इनक परिवारों से मिलने की अनुमति होगी। कैनेडियन सेना के अनुसार कोविड-19 जिस प्रकार दुनिया में फैल रहा है उसके अनुसार सावधानी प्रबल हो गई हैं। गौरतलब है कि नाटो मिशन के अंतर्गत 540 सैनिक इस कार्यवाही में लतविया में अपनी गस्त दे रहे हैं। परंतु इस समय सभी सैनिकों की वापसी संभव नहीं हो सकेगी, जिस कारण से इन्हें धीरे-धीरे स्वदेश बुलवाया जाएगा। कैनेडा की भांति अन्य देश भी अपने सैनिकों की सुरक्षा हेतु उन्हें वापस बुलवाने की योजना बना रहे हैं जिसमें ब्रिटेन, जर्मनी ओर अमेरिका प्रमुख हैं। महामारी के कारण फिलहाल 70 सैनिको की वापसी का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसे बारी-बारी से कुछ महीनों में दोहराया जाएगा, जिससे सभी कैनेडियन सैनिकों को स्वदेश में अपने परिवारों से मिलने और उनके साथ रहने का भी अवसर मिल सकेगा।
Comments are closed.