फोर्ड सरकार पेश कर सकती हैं आपात काल को एक वर्ष बढ़ाने का बिल

टोरंटो। ओंटेरियो विधानसभा में जल्द ही एक नया बिल पेश करने की तैयारी चल रही हैं, इस बिल के अनुसार महामारी काल में आपात काल के कुछ आदेशों को अगले वर्ष तक बढ़ाने पर विचार चल रहा हैं। सोलीसीटर जनरल सायलवीया जोन्स ने बताया कि इस बिल को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके अनुसार सरकार को यह मान्यता प्राप्त होगी कि वे जिन उन आदेशों को अगले वर्ष तक वैध कर सकती हैं जिनका समापन एक माह के अंदर होने वाला हैं। वर्तमान विधानसभा के आदेशों के अंतर्गत, सरकार अपनी आपतिक आदेशों को 15 जुलाई तक ही मान्य रख सकती हैं और फोर्ड ने अपनी घोषणा में यह माना था कि यह अंतिम बढ़ोत्तरी हैं और आगामी 15 जुलाई तक यह अंतिम बढ़ोत्तरी हैं इसके पश्चात आपात काल को पूर्णत: खोल दिया जाएगा। परंतु यदि विधानसभा में प्रस्तावित बिल पास हो जाता हैं तो आपतिक आदेशों को सरकार अपनी योजना अनुसार अगले वर्ष तक मान्य कर सकती हैं। महामारी काल में सरकार इस प्रकार की योजनाओं को लागू कर सकती हैं जिसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता हैं। विधानसभा के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर अधिक लोगों के एकत्र होने, कैनबीस आदि की पिक-अप व डिलीवरी सेवाओं, गैर-महत्वपूर्ण सामग्रियों की बिक्री आदि को लंबे समय तक लागू किया जा सकता हैं, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता हैं, कोविड-19 के कारण गत 17 मार्च से पूरे राज्य में आपात काल बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा हैं, फोर्ड ने माना कि कठोर आपात काल के कारण ही आज हम कोविड-19 में बढ़ते केसों को कम करने में सफलता हासिल कर पाएं हैं। जोन्स ने यह भी कहा कि कुछ समय और धैर्य को कायम रखना होगा तभी पूर्ण रुप से सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। जिसे पूरा करने के लिए आपात काल को लंबे समय तक चलाना होगा तभी सफलता हासिल होगी अन्यथा कोरोना अपना भयानक रुप कभी भी समाप्त नहीं कर सकेगी।

You might also like

Comments are closed.