जॉन टोरी के कार्यालय के बाहर भिड़े पुलिस-प्रदर्शनकारी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी की कॉन्डो बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शनकारी और पुलिस की झड़प से राज्य की शांति और अधिक भंग हो गई हैं, सूत्रों के अनुसार गत सोमवार को पुलिस डिफंड की मांग के लिए एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने जब जबरन सिटी कार्यालय में प्रवेश का प्रयास किया तो पुलिस ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए उन्हें बिल्डिंग के बाहर ही रोका जिससे स्थिति खराब हो गई। एक वायरल हुई वीडियो के अनुसार एक महिला चीखते हुए कॉन्डो बिल्डिंग के ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही हैं जिसे रोकने के लिए पुलिस अपने बल का प्रयोग कर रही हैं और इसी प्रकार कई अन्य प्रदर्शनकारी भी अपनी मांगों के लिए बहुत अधिक चिल्ला रहे हैं और सिटी द्वारा पुलिस डिफंड की मांग को ठुकराने का विरोध कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये प्रदर्शनकारी जबरन सिटी कार्यालय में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने अपने बल का प्रयोग किया जिसे गलत प्रकार से वायरल वीडियो में दर्शाया गया हैं और इस मुठभेड़ को बड़ी हिंसा का रुप दिया जा रहा हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की हैं और न ही किसी भी प्रदर्शनकारी को गंभीर चोट लगने की बात को स्वीकारा हैं। राज्य के पुलिस बल ने माना कि स्थिति नियंत्रित हैं और केवल कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों के कारण ही मामला बिगड़ा, परंतु अब स्थिति नियंत्रण में हैं और प्रदर्शनकारी लगभग एक घंटे के पश्चात शांति पूर्ण अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इन उग्र प्रदर्शनकारियों ने क्वीनÓस पार्क से ब्लर स्ट्रीट वेस्ट और एवैन्यू रोड़ तक मार्च निकाला और इस बीच उन्होंने मार्ग पर आने वाले चैराहों को बंद करने का भी प्रयास किया, इसलिए पुलिस ने इस अवरोध को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। सायं 7:30 बजे पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को अवरोध हटाने की अपील की जिसके पश्चात भी जब वे हटे नहीं तो उन्होंने बल का प्रयोग करके चैराहों को खाली करवाया। ज्ञात हो कि इस समय कोविड-19 के कारण पुलिस को किसी भी जमावड़े को हटाने के लिए आदेश हैं। ज्ञात हो कि इस प्रदर्शन में कुछ किरायेदार संगठन भी शामिल हो गए थे जो मांग कर रहे थे कि बिल 184 में संशोधन करके उन्हें इस महामारी काल में किराये संबंधी बिल से राहत दी जाएं।

You might also like

Comments are closed.