15 जुलाई के पश्चात आपातकाल में बढ़ोत्तरी का बिल विधानसभा में प्रस्तुत किया गया
टोरंटो। राज्य सरकार द्वारा आपातकाल को बढ़ाते हुए 24 जुलाई तक रखने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया गया, ज्ञात हो कि वर्तमान आपातकाल 15 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। प्रीमियर डाग फोर्ड के कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि नए आपातकाल की घोषणा बिना किसी विलंभ के की जाएंगी, जिससे इस महामारी को फैलने का समय नहीं मिल सके, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यदि 15 जुलाई के पश्चात आपातकाल को बढ़ाया गया तो उसकी घोषणा पूर्व में ही कर दी जाएंगी, जिससे लोगों में किसी भी प्रकार का भ्रम न पैदा हो सके। इसके अलावा सोलीसीटर जनरल सायलविया जोन्स के नए प्रस्ताव के अनुसार आपातकाल के कुछ आदेशों को अगले वर्ष तक के लिए लागू किया जाएं, जिससे भी हम इस महामारी से निपटने के लिए और अधिक सक्षम हो सके। माना जा रहा है कि यदि जोन्स का बिल पारित होता है तो यह आपातकाल लगभग एक वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा, परंतु इस बात की पूर्ण जानकारी अगले सप्ताह ही मिलेगी जब विधानसभा का अगला सत्र प्रारंभ होगा।
Comments are closed.