प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए कैम्पों की कोई समयसीमा तय नहीं : सिटी अधिकारी

टोरंटो। सिटी अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि 19 जून से नाथन फिलीप्स स्कावयर के बाहर कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा छोटे-छोटे कैम्पों में आवास किया जा रहा हैं, इसकी अभी तक कोई समय सीमा सुनिश्चित नहीं की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रदर्शनकारी ”एफ्रो-इंडीजिनीयश राईजींग कलेक्टीव” ग्रुप के सदस्य हैं, जो देश में फैल रहे संस्थागत नस्लवाद, आदिवासियों के बढ़ते शोषण आदि मुद्दों पर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और रात्रि निवास हेतु इन कैम्पों में रह रहे हैं। इसके अलावा ये अपने समुदाय के लिए 49,000 डॉलर के अनुदान की भी मांग कर रहे हैं जो गो फंड मी प्रचार के दौरान सरकार ने सभी समुदायों के लिए जारी करने का वादा किया था। सिटी अधिकारी के अनुसार गत सोमवार को इन प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया हैं और उन्हें जल्द से जल्द यह क्षेत्र खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परंतु अभी तक इस नोटिस के जवाब में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया को बताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक वह यह स्थान नहीं खाली करेंगे। वहीं सिटी अधिकारियों ने अभी फिलहाल किसी भी प्रकार की कड़ी कार्यवाही के कोई संकेत नहीं दिए हैं। इसके साथ सिटी ने अपने आदेश में प्रॉपर्टी अधिनियम के अंतर्गत इन प्रदर्शनकारियों पर 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया हैं। सिटी अधिकारियों के अनुसार उन्होंने किसी भी प्रकार से किसी संस्था या व्यक्ति बचाव के कारण यह कार्यवाही नहीं रोक रखी हैं, बल्कि प्रदर्शनकारियों द्वारा शांतिपूर्ण और कानून के अंतर्गत किए गए प्रदर्शन का सम्मान करते हुए ऐसा किया गया, परंतु सरकारी जमीन पर अकारण अतिक्रमण का जुर्माना उन्हें अवश्य भरना होगा।

You might also like

Comments are closed.