नई थ्री-वर्ड लोकेशन तकनीक का आरंभ करेगा औशवा फायर विभाग
सूत्रों के अनुसार कैनेडा में इस प्रकार की आधुनिक लोकेशन जानने की सुविधा का पहली बार शुभारंभ किया जा रहा हैं, बताया जा रहा है कि इससे अग्निशमन कर्मचारी आग लगने वाले सटीक स्थान पर बहुत जल्द पहुंच सकेंगे
औशवा। कैनेडा का औशवा फायर विभाग ऐसा पहला विभाग होगा जहां नई थ्री-वर्ड लोकेशन सुविधा आरंभ की गई हैं। इससे पहले यह सुविधा केवल अमेरिका में जारी की गई हैं। सूत्रों के अनुसार ”वाट 3 वर्डस” नामक इस ऐप से अग्निशमन कर्मचारी आग लगने वाले सटीक स्थान पर बहुत जल्द पहुंच सकेंगे और यह एक मैप लोकेशन की भांति कार्य करेगा और 3 ग 3 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में आने वाले आग लगे स्थान की वास्तविक स्थिति बताने में फायर वर्करों की मदद करेगा। ज्ञात हो कि कई बार फायर वर्करों के देरी से पहुंचने पर भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान हो जाता हैं, इसलिए फायर विभाग ने इस सुविधा का आरंभ किया, आपातकालीन फोन कॉल में लोग आधी-अधूरे स्थानों का ब्यौरा देते हैं, जिसके कारण कर्मचारियों को आग लगने के वास्तविक स्थानों को ढूंढने में कई बार काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, परंतु अब ऐसा नहीं होगा। इसका आरंभ फिलहाल औशवा फायर विभाग में किया गया हैं और इसकी सफलता के पश्चात जल्द ही इसे पूरे देश में फैलाया जाएगा, जहां इंटरनेट सेवाएं सुचारु रुप से उपलब्ध होगी, सभी अग्निशमन कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित करते हुए एक बार में ही सटीक स्थानों पर पहुंचने की कार्यवाहीं को अंजाम दिया जाएगा। जिससे लोगों की जान-माल को सही समय पर पहुंचकर बचाया जा सके। औशवा फायर सर्विसस के प्रमुख डैरीक क्लार्क ने मीडिया को बताया कि ओशवा का अधिकतर ईलाका हरियाली से भरा हुआ हैं और यहां निकटवर्ती क्षेत्र पूर्ण रुप से ग्रामीण हैं, इसलिए यहां यह सुविधा बहुत अधिक कारगर साबित होगी, क्योंकि इस प्रकार के क्षेत्रों में उचित स्थान का पता लगना कठिन होता हैं। जल्द ही कैनेडा के आपतिक विभाग और 911 कॉल सेंटरों को भी इस ऐप सुविधा से जोड़ा जाएगा जिससे सभी को इसका उचित लाभ मिल सके।
Comments are closed.