महामारी प्रकोप के कारण वायां रेल अपने 1000 कर्मचारियों को अस्थाई निष्कासित करेगा
मॉन्ट्रीयल। जहां कोविड-19 के कारण देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं वहीं दूसरी ओर जो लोग संक्रमण से मुक्त हैं उन्हें अपने रोजगार जाने का भय सता रहा हैं। वायां रेल ने भी एक बड़ी घोषणा करते हुए अपने 1000 कर्मियों को घर बैठने का नोटिस थमा दिया हैं, कंपनी के अनुसार आगामी 24 जुलाई से यह नोटिस प्रभावित होगा। कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि फिलहाल इस सेवा से केवल कुछ चुनिंदा विभागों को ही चलाया जाएगा, जबकि वायां रेल की अन्य सेवाएं बंद हैं। वायां कार्यकारी प्रमुख सायनथीया गारन्यू ने कहा कि कोविड-19 के काल में इस कंपनी को अधिक समय तक सुचारु रुप से चलना असंभव था, इसलिए यह फैसला लिया गया जिससे कंपनी के हजारों कर्मी जल्द ही स्थितियों को समझकर अपना प्रबंध कहीं और कर लें। जानकारों का मानना है कि इस प्रकार वायां रेल सेवा बंद होने से पूरे देश में रेल मार्गों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा।
Comments are closed.