प्रीमियर डाग फोर्ड ने किया वादा लोन्ग-टर्म केयर होम्स में जल्द लगेंगे एयर कंडीशनर

टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने बुधवार को जनता से किये संबोधन में यह स्वीकारा कि जल्द ही राज्य के सभी लोन्ग-टर्म केयर होमस एयर कंडीशनर वाले हो जाएंगे। जिससे परिजनों को अपने बीमार परिजनों की चिंता न सताएं। हम यह सुविधा जल्द ही लोगों को देने जा रहे हैं, जिससे इन स्वास्थ्य संस्थाओं में भी पीड़ित सुखद अनुभव लेकर घर जाएं, फोर्ड ने बताया कि इस संबंध में लोन्ग-टर्म केयर मंत्री मेरीली फुलरटन जल्द ही विधानसभा सत्र में एक बिल पेश करेंगे जिसमें कुछ आधारभूत सुविधाएं इन लोन्ग-टर्म केयर होमस को मुहैया करवाने की मांग की गई।  उन्होंने यह भी माना कि पिछले लोन्ग-टर्म केयर प्रस्तावों में इन स्थानों को ठंडा रखने का जिक्र हैं, जोकि बिना एयर कंडीशनर के संभव नहीं हो सकता, इसलिए यह प्रस्ताव जारी करने पर विचार किया गया हैं।
सरकार की इस घोषणा को समर्थन देते हुए कुछ लोन्ग-टर्म केयर होम्स में अपने परिजनों के लिए चिंतित लोगों ने मीडिया से वार्ता की और सरकार के इस कदम की सराहना की, 90 वर्षीय अपनी मां के लिए चिंतित जीनेस अब्राहम ने बताया कि उसकी मां पिछले कई महिनों से मिडलैंड गार्डन्स केयर होम में अपना ईलाज करवा रहीं हैं, जहां इस प्रकार की कोई सेवा नहीं हैं और ग्रीष्म ऋतु आने पर उसे सबसे अधिक यहीं चिंता सता रही थी कि अब मां की देखभाल कैसे होगी, इसलिए सरकार की यह पहल वाकई प्रसन्नीय है। अब्राहम ने यह भी कहा कि पिछले दिनों इन नर्सिंग होमस से भारी संख्या में कोविड-19 के संक्रमितों के मिलने से इनकी छवि बहुत अधिक खराब हो गई हैं, जिसे सुधारने के लिए भी यह कदम कारगर सिद्ध होगा।

You might also like

Comments are closed.