ओंटेरियो के प्राईवेट पोट शॉप्स मालिक सरकार आदेशों से नाराज
टोरंटो। ओंटेरियो के प्राईवेट कैनबीस स्टोर के मालिक आपातकाल के दौरान उत्पादों की डिलीवरी व पिकअप की जिम्मेदारी स्टोर मालिकों को देने से नाराज है, दुकानदारों का कहना है कि गत अप्रैल से उन्हें यह अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा हैं, जिससे उनकी बचत कम होती जा रही हैं, जबकि सरकार हर बार अपने आपातकालीन समय को बढ़ा रही हैं, इस बार भी आपात काल की समय सीमा बढ़ाते हुए इसे 24 जुलाई तक किए जाने की संभावना बताई जा रही हैं। पोट शॉपस के मालिकों का कहना है कि सरकार को जल्द ही इन नियमों में कुछ बदलाव करने चाहिए, जिससे पोट उद्योग को भी थोड़ी राहत मिल सके। मिमी लैम ने बताया कि पोट उत्पादों पर अधिक खर्च होने से इनके मूल्यों में भी ईजाफा किया जा रहा हैं, जिससे गैर कानूनी पोट उत्पाद बेचने वालों की चांदी कट रही हैं और वे धड़ल्ले से अपने उत्पादों को कम दामों में बेच रहे हैं। इस अवस्था को भी नियंत्रित करने के लिए ओंटेरियो सरकार को पोट संबंधी नियमों में बदलाव करना चाहिए। ग्राहकों की बढ़ोत्तरी के लिए आगामी 15 जुलाई से इसे सुचारु रुप में बेचने के नियमों का प्रस्ताव पारित करना चाहिए।
Comments are closed.